सारा अली खान ने अपनी मां को 1600 रूपये का तौलिया खरीदने के लिए डांटा

(IANS)

 

द कपिल शर्मा शो

मनोरंजन

सारा अली खान ने अपनी मां को 1600 रूपये का तौलिया खरीदने के लिए डांटा

सारा ने कहा, बेशक, क्यों न वैनिटी वैन में मिलने वाले फ्री तौलियों में से एक का इस्तेमाल किया जाए? 1600 रुपए का तौलिया क्यों खरीदा जाए?

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बारे में एक अजीबोगरीब रहस्य का खुलासा किया है। विक्की और सारा 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रचार करते नजर आएंगे। विक्की कौशल ने खुलासा किया, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन मैंने सारा को अमृता (Amrita) मैम को डांटते देखा। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या हुआ, तो मैंने उससे पूछा कि क्या सब ठीक है। तब सारा ने जवाब दिया 'नहीं यार, मेरी मां ने 1600 रुपए का तौलिया खरीदा है।

मैंने सोचा कि यह सच नहीं हो सकता, वह इतनी सी बात पर अपनी मां को डांट नहीं सकती। तो मैंने उससे दोबारा पूछा, फिर से सारा ने दोहराया हां यह वास्तव में सच है। जो 1600 रुपये का तौलिया खरीदा है उसके लिए सारा अमृता मैम को डांट रही थी।

सारा ने कहा, बेशक, क्यों न वैनिटी वैन में मिलने वाले फ्री तौलियों में से एक का इस्तेमाल किया जाए? 1600 रुपए का तौलिया क्यों खरीदा जाए?

'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस/PT

5 दिसंबर का इतिहास: जे. जयललिता के निधन से लेकर ब्रिटेन में समलैंगिक संबंध को मान्यता तक जानें क्या है ख़ास!

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शशि कपूर की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने किया दिवंगत अभिनेता को सलाम

पुतिन के स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र 2025: लाइव अपडेट्स, चौथा दिन – लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पेश किया गया, जबकि राज्यसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025’ की समीक्षा की गई।