सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा अब मैं अकेला नहीं (IANS)

 

कियारा आडवाणी 

मनोरंजन

कैमरे के लिए पोज देने से मना करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा अब मैं अकेला नहीं

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने पिछले महीने जैसलमेर (Jaisalmer) के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में शादी की थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड में हर छोटी से छोटी चीज भी बड़ा रूप ले लेती है। वहीं बात अगर लोगों के पसंदीदा स्टार की हो रही हो तो लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और अगर दूसरी ओर से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल जाएं तो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने फोटोग्राफरों को कैमरे में अकेले पोज देने के अनुरोध करने पर बेहतरीन प्रतिक्रिया दी। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी (Viral Bhayani) ने इंस्टाग्राम पर 'शेरशाह (Shershah)' अभिनेता का एक वीडियो साझा किया, जिसने कैमरों के लिए अकेले पोज देने के लिए कहने पर मजाकिया जवाब दिया। जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें अकेले पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, अब मैं अकेला नहीं रहा।

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने पिछले महीने जैसलमेर (Jaisalmer) के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में शादी की थी। इनकी शादी तभी से चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस इन दोनों की एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं ऐसे में फोटोग्राफर भी इन दोनों को कैप्चर करने की फिराक में रहते हैं। काम के मोर्चे पर, सिद्धार्थ अब अपनी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police force)' में नजर आएंगे, जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी हैं। उनकी फिल्म 'योद्धा' भी आ रही है।

आईएएनएस/PT

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!