‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी। IANS
मनोरंजन

तीन दिन में 'थामा' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, 'एक दीवाने की दीवानियत' का जलवा भी बरकरार

मुंबई, बॉलीवुड में इस हफ्ते का बॉक्स ऑफिस काफी रोमांचक रहा है, क्योंकि एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, पहली आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की 'थामा' और दूसरी हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की 'एक दीवाने की दीवानियत' (Ek Deewane Ki Deewaniyat)।

IANS

दोनों फिल्मों ने अलग-अलग शैलियों में दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज दिया है। जहां 'थामा' (Thamma) हॉरर कॉमेडी के तड़के के साथ हंसी और डर का अनोखा संगम पेश करती है, वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' रोमांटिक ड्रामा के रूप में इमोशन्स (Emotions) और पैशन (Passion) से भरपूर कहानी लेकर आई है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में तीन दिन पहले रिलीज हुई थी और पहले ही वीकेंड में इसने शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन ₹24 करोड़ और दूसरे दिन ₹18.6 करोड़ की कमाई की। लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने ₹12.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल तीन दिनों की भारत में कमाई ₹55.10 करोड़ तक पहुंच गई। कमाई में थोड़ी गिरावट के बावजूद भी फिल्म का ग्राफ अब भी ऊंचा बना हुआ है। यह हॉरर-कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

'थामा' ने सिर्फ तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' (₹11.4 करोड़), राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' (₹28 करोड़), टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' (₹31.25 करोड़), अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 1' (₹37.9 करोड़) और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' (₹24.75 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी के मुकाबले 'थामा' ने तीन दिनों में ही ₹55.10 करोड़ की शानदार कमाई कर इन फिल्मों से काफी आगे निकल गई है।

वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर भी फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। तीन दिनों में 'थामा' ने कुल ₹69.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर यह साबित कर दिया कि दर्शक इसे खुले दिल से अपना रहे हैं।

फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखा है। आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है।

अब बात करते हैं 'एक दीवाने की दीवानियत' की, तो हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की इस रोमांटिक फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपनी पकड़ मजबूत की है। फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़, दूसरे दिन ₹7.75 करोड़ और तीसरे दिन ₹6 करोड़ की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹22.75 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि दूसरे दिन से फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन वीकेंड पर इसकी स्थिर पकड़ बनी रही। वर्ल्डवाइड स्तर (Worldwide Level) पर भी फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई कर ली है।

[AK]

कुंवर विजय प्रताप सिंह: आम आदमी पार्टी से पाँच साल के लिए निलंबन, क्यों मचा राजनितिक भूचाल

खरपतवार नहीं, औषधि है! 'संखाहुली' के औषधीय गुणों को जानें

प्रकृति की गोद में अनुपम खेर को आई बचपन की याद, सेल्फ-हीलिंग पर की बात

खून में अशुद्धि बनती है कई बीमारियों की वजह, रक्त शुद्धि के लिए करें इन चीजों का सेवन

AI के जनक जेफ्री हिन्टन (Geoffrey Hinton) ने की सुपरइंटेलिजेंट AI पर रोक लगाने की मांग