भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची Wikimedia
मनोरंजन

यह है भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची, शोले भी है शामिल

इंडिया चैप्टर ऑफ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) द्वारा हाल ही में कराए गए एक पोल से भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची तैयार की गई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

इंडिया चैप्टर ऑफ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) द्वारा हाल ही में कराए गए एक पोल से भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची तैयार की गई है। यह एक सिगरेट कौन था जिसमे FIPRESCI के 30 सदस्यों ने गोपनीय तरीके से वोट किया जिसके आधार पर भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची बनाई गई है।

बांग्ला फिल्म "पाथेर पांचाली (Pather Panchali)" इसमें पहले नंबर पर है। सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी है यह फिल्म 1955 में रिलीज हुई। कानू बनर्जी, सुबीर बनर्जी और करुणा बनर्जी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

बंगाली फिल्म "मेघे ढाका तारा (Meghe Dhaka Tara)" इस सूची में दूसरे नंबर पर है यह 1960 में रिलीज हुई थी इसका निर्देशन ऋतिक घटक द्वारा किया गया है सुप्रिया चौधरी, गीता घटक और अनिल चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं।

हिंदी फिल्म "भुवन शोम (Bhuvan Shome)" तीसरे स्थान पर है जिसका निर्देशन मृणाल सेन द्वारा किया गया था यह फिल्म 1969 में आई थी।

1981 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म "एलिपथायम" चौथे स्थान पर रही। करमना जनार्दन नायर और शारदा स्टारर की फिल्म है।

पांचवे नंबर पर गिरीश कासरवल्ली के डायरेक्शन में निर्मित फिल्म "घटाश्रद्धा (Ghatashradha)" है। यह फिल्म 1977 में आई।

"गर्म हवा (Garam Hawa)"फिल्म इस सूची में छठवें नंबर पर है। यह 1973 में रिलीज हुई।

एक और बंगाली फिल्म में इस सूची में सातवें नंबर पर जगह बनाई फिल्म का नाम "चारुलता (Charulata)" है।

अमिताभ बच्चन गंगोत्री की शूटिंग के दौरान

साधु मेहर, प्रिया तेंदुलकर, अनंतनाग और शबाना आजमी की फिल्म "अंकुर (Ankur)" आठवां नंबर हासिल करने में सक्षम रही।

1957 में रिलीज हुई फिल्म "प्यासा (Pyasa)" नौवें नंबर पर रही इस फिल्म का निर्देशन गुरुदत्त ने किया है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और अमजद खान (Amjad Khan) द्वारा की गई फ़िल्म शोले (Sholay) दसवीं सबसे बेहतरीन फिल्म है।

(PT)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।