Web Series:- आप फेंटेसी ड्रामा देखने के शौकीन है [Pixabay] 
मनोरंजन

आपने देखा है इन Web Series को?

ओटीटी जिसे हम over the top भी कहते हैं, आज के समय में इस प्लेटफार्म ने करोड़ों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है

Sarita Prasad

ओटीटी जिसे हम over the top भी कहते हैं, आज के समय में इस प्लेटफार्म ने करोड़ों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अब लोग पैसे खर्च कर फिल्में देखना कम पसंद करते हैं और अलग-अलग प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन के द्वारा उनके प्रकार और उनकी इच्छा अनुसार सभी फिल्में में और सीरीज देख लेते हैं। अगर आप फेंटेसी ड्रामा देखने के शौकीन है और हर वक्त इस तरह की धमाकेदार एंटरटेनमेंट से भरपूर वेब सीरीज को तलाश करते रहते हैं तो आप यूं समझ लीजिए कि आपकी तलाश आज खत्म हो गई। आज हम कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे जिसे यदि आपने अब तक नहीं देखी तो आपको जल्द से जल्द से देखनी चाहिए।

वन पीस

कहानी मंकी डी लूफी की है. 17-18 साल का एक बेफिक्र लड़का जो समुद्री लुटेरों का राजा बनना चाहता है. वह अपना परिचय भी इसी अंदाज में देता है| जिससे लोग उसका मजाक उड़ाते हैं, लूफी अपने सपनों पर हंसने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है| राजा बनने के लिए उसे ऐसा खजाना चाहिए जो अब तक किसी को नहीं मिला. इसी की खोज में वह निकलता है और रास्ते में उसके कुछ दोस्त बन जाते हैं| उसके सभी दोस्तों में अलग-अलग हुनर है, यह कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है और भी दिलचस्प होती जाती है. आईएमडीबी पर इस शो को 8.5 की रेटिंग मिली है. नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को स्ट्रीम कर सकते हैं|

रेज्ड बाय वॉल्व्स

एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाना है तो आज से ही रेज्ड बाय वॉल्व्स वेब सीरीज देखनी शुरू कर दीजिए| थोड़ी डरावनी लेकिन एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया जाता है|आईएमडीबी पर इसे 7.5 की रेटिंग मिली है. प्राइम वीडियो पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं|

रग्नारोक

एक नॉर्वेजियन फैंटेसी ड्रामा सीरीज 'रैग्नारॉक' नॉर्स माइथोलॉजी पर बेस्ड है| इस सीरीज की कहानी पश्चिमी नॉर्वे के फिक्शनल सिटी एडा की है| जुतुल पैमिली की फैक्ट्रीज क्लाइमेट चेंज से परेशान  हैं|इस सीरीज को देवताओं से भी जोड़ा गया है| सीरीज का पहला सीजन जनवरी 2020 में ही आ गया था| दूसरा सीजन मई 2021 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है| इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है|

Web Series:- 'द विचर' जबरदस्त फैंटसी ड्रामा सीरीज है [Pixabay]

द विचर

पोलिश राइटर आंद्रे सापको व्सकी की बुक सीरीज पर बेस्ड 'द विचर' जबरदस्त फैंटसी ड्रामा सीरीज है| ये कहानी जादू, योद्धाओं और डरावने राक्षसों से अच्छी तरह डील करती है|आईएमडीबी पर इसे 8.0 की रेटिंग मिली है|नेटफ्लिक्स पर इस शो को स्ट्रीम कर सकते हैं|

गेम ऑफ थ्रोन्स

राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन की कहानी वाली वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है| जॉर्ज आर आर मार्टिन की बुक 'अ सॉंग ऑफ आइस एंड फायर' पर बेस्ड अमेरिकी टीवी सीरीज के सभी सीजन आ चुके हैं|

Web Series:- गेम ऑफ थ्रोन्स' की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है [Pixabay]

यह काफी लंबी वेब सीरीज है और हर सीजन में 8-10 एपिसोड्स हैं|आईएमडीबी पर इस शोज को 9.2 की रेटिंग मिली है|प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा रप इसे देख सकते हैं|

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।