अंतर्राष्ट्रीय

पटियाला के बाद अब US में Sikh Protest

NewsGram Desk

हाल ही में पंजाब के पटियाला में हुए खालिस्तान समर्थक नारेबाजी पर झड़प के बाद अब US में भी Sikh Protest ने रुख पकड़ लिया है। दरअसल अमेरिका (America) के एक राज्य कानेक्टीकट (Connecticut) में खालिस्तान (Khalistan) समर्थन में 'सिख आज़ादी दिवस' (Sikh Independence Day) को मान्यता दिए जाने के बाद भारतीय समुदाय के लोग कड़े तेवर में नज़र आए। इस मामले के सामने आने पर वहां के भारतीय लोगों ने कड़ा विरोध किया।

अमेरिका के राज्य कानेक्टीकट ने बिना किसी बुनियादी जानकारी के ही 29 अप्रैल को 'Sikh Day' या फिर दुसरे शब्दों में कहें तो 'Khalistan Declaration Day' के रूप में मानाने की सहमती प्रदान कर दी। डीएनए हिंदी के अनुसार खालिस्तानी समर्थक 'World Sikh Parliament' को बधाई देते हुए कानेक्टीकट की सदन ने उनके कथित आज़ादी के 36वीं वर्षगांठ को मान्यता दी। इस पर वहां के एक बड़े भारतीय समुदाय ने सख्त एतराज जताया।

इस मामले पर Global Organization of Peoples of Indian Origin (जीओपीआईओ) के चेयरमैन थॉमस अब्राहम ने बयान दिया कि यह शुरुआत उन शरारती तत्वों द्वारा की गयी है, जिन्हें अपने राज्य कानेक्टीकट में कोई दिलचस्पी नहीं है।

खालसा टुडे (Khalsa Today) के मुख्य संपादक सुक्खी चहल ने भी कानेक्टीकट के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कानेक्टीकट राज्य अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर भारत के मामलों में टांग अड़ा रहा है, जिसे इस पृष्ठभूमि की कोई जानकारी नहीं है।

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब