Britain:- स्किन का रंग ब्रिटेन के लिए कोई बड़ी डील नहीं है।[Wikimedia Commons] 
अंतर्राष्ट्रीय

भारतीय मूल के व्यक्ति का पीएम बनना यह बताता है कि ब्रिटेन नस्लवादी देश नहीं है: ऋषि सुनक

नस्लवाद के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि भारतीय मूल के व्यक्ति का पीएम बनना इस बात का सबूत है कि ब्रिटेन नस्लवादी देश नहीं है। ऋषि सुनक ने कहा कि उनके स्किन का रंग ब्रिटेन के लिए कोई बड़ी डील नहीं है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

नस्लवाद यानी रेसिजम जहां रंग और नस्ल के आधार पर भेदभाव की जाती है। भारत में सालों तक रूल करने के बाद नस्लवादी भावना भेदभाव देखाने के बाद आज ब्रिटेन का बदला हुआ स्वरूप नजर आ रहा है। जी हां ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने टोरी पॉजिटिव की वार्षिक कांफ्रेंस को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने नस्लवाद के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि भारतीय मूल के व्यक्ति का पीएम बनना इस बात का सबूत है कि ब्रिटेन नस्लवादी देश नहीं है। ऋषि सुनक ने कहा कि उनके स्किन का रंग ब्रिटेन के लिए कोई बड़ी डील नहीं है। इस वार्षिक कांफ्रेंस में ऋषि सुनक ने नस्लवाद, धूम्रपान, जेंडर इक्वलिटी, ट्रांसजेंडर के मुद्दों पर खुलकर बातें की। इस दौरान ऋषि सुनक ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई घोषणाएं भी की हैं उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि भविष्य में हमें धूम्रपान करने की आयु सीमा हर साल 1 वर्ष बढ़ा देनी चाहिए। तो चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने और क्या-क्या घोषणाएं की। 

ऋषि सुनक ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई घोषणाएं भी की हैं [Wikimedia Commons]

राजनीतिक करियर का सबसे महत्वपूर्ण भाषण

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में पहली बार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उनकी पत्नी भी इस मंच पर दिखी। सुनक के कार्यभार संभालने के करीब 1 साल बाद इस भाषण को उनके राजनीतिक कैरियर का सबसे महत्वपूर्ण भाषण बताया जा रहा है। पीएम सुनक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि अगले चुनाव में उन्हें ब्रिटिश जनता का जनादेश मिलेगा उन्होंने कहा कि कभी भी किसी को यह ना कहे कि ब्रिटेन एक  नस्लवादी देश है क्योंकि ऐसा नहीं है। 

सुनक के कार्यभार संभालने के करीब 1 साल बाद इस भाषण को उनके राजनीतिक कैरियर का सबसे महत्वपूर्ण भाषण बताया जा रहा है।[Pixabay]

लैंगिक बहस पर रखा अपना सुझाव

पीएम सुनक ने लैंगिक बहस पर भी अपना रुख स्पष्ट किया उन्होंने साफ कहा कि एक पुरुष सिर्फ पुरुष है और एक महिला सिर्फ महिला। सुनक ने कहा कि हमें इस बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए कि लोग अपने हिसाब से किसी भी लिंग के हो सकते हैं क्योंकि ऐसा नहीं हो सकता एक पुरुष हमेशा पुरुष और एक महिला केवल एक महिला हो सकती है, और यह एक केवल सामान्य ज्ञान है।

पीएम सुनक ने लैंगिक बहस पर भी अपना रुख स्पष्ट किया[Pixabay]

पहला एशियाई ब्रिटीश पीएम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस सम्मेलन में कहा कि उन्हें पहले ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री बनने पर गर्व महसूस होता है लेकिन उन्हें इस बात से भी ज्यादा गर्व इस बात का है कि उन्हें यह मौका कंजरवेटिव पार्टी के कारण संभव हो पाया ना कि विपक्षी लेबर पार्टी की बदौलत। इस दौरान ब्रिटिश पीएम सुनक ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई घोषणाएं भी की उन्होंने कहा मेरा मानना है कि भविष्य में हमें धूम्रपान करने की उम्र सीमा हर साल 1 वर्ष बड़ा देनी चाहिए जिससे युवाओं में धूम्रपान को लेकर संचेतना बढ़ेगी। 

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।