पाकिस्तान में मुफ्त के आटे के लिए हुई झड़प, 5 से अधिक लोग घायल

(IANS)

 

शोरकोट

अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में मुफ्त के आटे के लिए हुई झड़प, 5 से अधिक लोग घायल

पंजाब (Punjab) प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर (Amir Meer) ने आटा वितरण के दौरान मौतों की खबरों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का दुष्प्रचार करार दिया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के शोरकोट में मुफ्त आटा वितरण केंद्र पर हुई हाथापाई में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। उधर मुजफ्फरगढ़ में आटा नहीं मिलने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। दूसरी ओर, पंजाब (Punjab) प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर (Amir Meer) ने आटा वितरण के दौरान मौतों की खबरों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का दुष्प्रचार करार दिया है।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि आटे के वितरण के दौरान दर्जनों लोगों की मौत का दावा शरारत के अलावा और कुछ नहीं है, लेकिन साथ ही कहा कि दुर्भाग्य से भीड़ के कारण तीन लोगों की जान चली गई और मामले की जांच चल रही है।

शोरकोट छावनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित मुफ्त आटा वितरण केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों और लोगों के बीच हाथापाई हुई, जिससे शनिवार को भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। उन्हें शोरकोट रफीकी वेलफेयर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। एक व्यक्ति के पैर में तो टांके लगाने पड़े।

डॉन ने बताया कि चश्मदीदों ने कहा, इसी तरह की स्थिति दो दिन पहले इसी केंद्र पर हुई थी जब लोगों ने वितरण केंद्र में प्रवेश करने के लिए जबरन स्कूल का गेट खोलने का प्रयास किया और कुछ लोग घायल भी हुए थे।

आटा नहीं मिलने के विरोध में लोगों ने जटोई क्षेत्र में घंटों सड़क जाम कर दिया, आरोप लगाया कि अधिकारियों के कुछ एजेंट आटा केंद्र पर प्रति बैग 200 रुपये वसूल रहे हैं।

जब तक प्रदर्शनकारियों को आटा नहीं मिला तब तक विरोध जारी रहा।

--आईएएनएस/PT

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह