तुन ह्वांग की बेटी फेन चिनशी। (Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

तुन ह्वांग की बेटी फेन चिनशी

न्यूज़ग्राम डेस्क

तुन ह्वांग उत्तर पश्चिमी चीन(China) के कानसु प्रांत में स्थित है, जो प्राचीन रेशम मार्ग(Silk Route) पर एक अहम पड़ाव था। जहां मशहूर विश्व सांस्कृतिक विरासत मोकाओ गुफा है। फेन चिनशी तुनह्वांग अकादमी की मानद अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरे जीवन में मोकाओ गुफा की सुरक्षा, अध्ययन और प्रचार में लगी हुई हैं। यह सब से बड़ा सुख है। वे तुन ह्वांग की बेटी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।

फेन चिनशी का जन्म पेइचिंग में हुआ था। वर्ष 1958 में वे पेइचिंग विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की पुरातत्व विद्या में दाखिल हुईं। स्नातक के बाद वे रेगिस्तान में स्थित मोकाओ गुफा में काम करने लगी और वहां 60 साल तक ठहरीं।



पिछली सदी के 80 वाले दशक के अंत में फेन चिनशी ने अपनी टीम का नेतृत्व कर मोकाओ की प्रत्येक गुफा, प्रत्येक भित्ति चित्र और प्रत्येक प्रतिमा के लिए डिजिटल फाइल स्थापित करना शुरू किया। लंबे समय की मशक्कत के बाद वर्ष 2016 में डिजिटल तुन ह्वांग ऑनलाइन पर हो गया और डिजिटल तुन ह्वांग चित्र पूरे विश्व में प्रसारित किये गये। दर्शक अपने घर में ही कम्यूटर(Computer) पर तुन ह्वांग के दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं। जब यह विशाल परियोजना पूरी हुई तो फेन चिनशी 78 वर्ष की थीं।

उन्होंने बताया कि तुन ह्वांग मेरा कार्य और मेरा दूसरा गृहस्थल भी है। आजीवन अपना पसंदीदा कार्य करना मेरा सौभाग्य है। तुन ह्वांग में अभी और बहुत काम बाकी है।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया