<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान&nbsp;के&nbsp;प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (IANS)</p></div>

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (IANS)

 

पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा

अंतर्राष्ट्रीय

मेरे लिए और कर्ज मांगना शर्मनाक: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

न्यूज़ग्राम डेस्क

 भारत (India) का पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा है कि उनके लिए और कर्ज मांगना शर्मनाक है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, कर्ज देश के सामने मौजूद आर्थिक चुनौतियों का समाधान नहीं है, क्योंकि जिससे लेना है, उसे लौटाना भी है।

इस बीच, पाकिस्तान के पीएम ने वित्तीय सहायता के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षो के दौरान विभिन्न सरकारें, चाहे राजनीतिक नेतृत्व के नेतृत्व में हों या सैन्य तानाशाहों की, आर्थिक मुद्दों का समाधान नहीं कर सकी हैं।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) के प्रोबेशनरी अधिकारियों के पासिंग आउट समारोह को संबोधित करते हुए लोक सेवकों से देश को मजबूत बनाने की अपील की है।

दूसरी ओर सूबे में गेहूं का आटा 150 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

सिंध (Sindh) में, खासकर शहरी इलाकों में और पूरे बलूचिस्तान (Baluchistan) में, प्रति किलो आटे की कीमत 150 पीकेआर तक पहुंच गई है।

ऐसा ही कुछ खैबर पख्तूनख्वा में है जहां 3,000 पीकेआर प्रति बैग की रिकॉर्ड कीमत पर भी 20 किलो आटा बैग कम आपूर्ति में है।

तंदूरी रोटी और नान की कीमत भी एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है।

ऐसा लगता है कि देश में गेहूं और आटे की कालाबाजारी पर कोई रोक नहीं है, खासकर पंजाब प्रांत में, जहां से सब्सिडी वाले गेहूं की चोरी की शिकायतें बड़े पैमाने पर होती रही हैं।

आईएएनएस/PT

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत