संयुक्त राष्ट्र IANS
अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन को संबंधित देशों को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना चाहिए: चीन

शांति मिशन की वरिष्ठ बैठक में चीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन को संबंधित देशों को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना चाहिए और उस देश के विकास में मदद देनी चाहिए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) संघ स्थित चीनी स्थायी उप प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 3 नवम्बर को सुरक्षा परिषद (Security Council) के शांति मिशन की वरिष्ठ बैठक में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन को संबंधित देशों को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना चाहिए और उस देश के विकास में मदद देनी चाहिए। कंग श्वांग ने कहा कि शांति मिशन को मध्यस्थता को मजबूत करना चाहिए और अफ्रीकी लीग जैसे क्षेत्रीय संगठनों के कार्य का सक्रिय समर्थन करना चाहिए। शांति मिशन को स्थानीय गर्म मुद्दों के राजनीतिक हल को आगे बढ़ाना चाहिए और निरंतर उस देश के नागरिकों और सामाजिक व्यवस्था की रक्षा करनी चाहिए।

कंग श्वांग ने कहा कि विकास शांति और सुरक्षा (security) का मील का पत्थर है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अफ्रीकी देशों के आर्थिक विकास (economic development), जन-जीवन का सुधार और शांति की स्थापना में मदद देनी चाहिए। चीन (China) यूएन शांति मिशन (Peacekeeping mission) की सक्रिय भागीदारी और अहम योगदान देने वाला देश है। चीन ने चीन-यूएन शांति और विकास कोष के जरिए अफ्रीका (Africa) में कई परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया, साथ ही मुठभेड़ की जड़ को मिटाने के लिए चीन ने स्थानीय स्थायी शांति के लिए बड़ा योगदान भी किया है।

आईएएनएस/RS

पेमेंट गेटवे फोनपे और मास्टरकार्ड इकोसिस्टम-वाइड डिवाइस टोकनाइजेशन करेंगे लॉन्च

Cyanide Mallika: प्यार से जान लेनी वाली भारत की पहली सीरियल किलर!

अनुपम खेर ने अकेले चलने की 'शक्ति' पर डाला प्रकाश, 'नीले गगन के तले' के साथ शेयर किया वीडियो

नाखूनों की मजबूती और चमक के लिए करें ये पांच योगासन

परिणीति चोपड़ा का सफर: पीआर डेस्क से रेड कार्पेट तक की प्रेरणादायक कहानी