16 साल की सिख लड़की के साथ किया गैंगरेप।  Hariadhi, CC BY-SA 4.0, via Wikimedia Commons
अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के ग्रूमिंग गैंग्स का आतंक, लंदन में 16 साल की सिख लड़की के साथ किया गैंगरेप

पश्चिमी लन्दन में यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी सिख लड़की को पाकिस्तानी गिरोह द्वारा निशाना बना गया है, ऐसा कई वर्षों से चला आ रहा है।

Author : Preeti Ojha
  • वेस्ट लंदन के हाउंसलो में 16 वर्षीय सिख किशोरी से कथित ‘ग्रोमिंग/यौन शोषण’ का मामला सामने आया।

  • सूचना मिलते ही करीब 200 सिख लोग अपार्टमेंट के बाहर जुटे, विरोध किया और लड़की को सुरक्षित निकालने की मांग की।

  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि घटना के पीछे ‘पाकिस्तानी मूल’ का ग्रोमिंग गैंग हो सकता है, या आरोपी/आरोपियों का संबंध पाकिस्तानी समुदाय से बताया जा रहा है।

महिलाओं के सम्मान, इज़्ज़त और सुरक्षा की लड़ाई कई अरसो से चली आ रही लड़ाइयों में से एक है। रोज़ाना देश-विदेश के किसी न किसी कोने से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की खबरें सुनने को मिलती हैं।

पश्चिमी लंदन में 16 वर्षीय सिख लड़की के साथ कथित यौन शोषण/‘ग्रोमिंग’ का मामला भी लोगों और सरकार के ऊपर यही सवाल खड़ा करता है कि आखिर महिलाओं की सुरक्षा कब “वादा” नहीं, हकीकत बनेगी?

रिपोर्ट्स (Reporters) के मुताबिक, मामला पश्चिमी लन्दन (West London) के हाउंसलो (Hounslow) इलाके से जुड़ा बताया जा रहा है। मीडिया द्वारा यह बताया जा रहा है कि लड़की को एक फ्लैट में रखा गया था और जब परिवार व समुदाय को जानकारी मिली तो आक्रोश बढ़ गया। इसी के बाद करीब 200 सिख लोग एक जगह अपार्टमेंट के आगे इकट्ठा हुए और प्रोटेस्ट कर लड़की को तुरंत सुरक्षित निकालने की मांग और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पूरे घटनाक्रम के बीच पुलिस की एंट्री हुई और रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि लड़की को रेस्क्यू कर परिवार से मिलाया गया, जबकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। ये व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जाँच 

मीडिया द्वारा इस वारदात की खबरें रविवार रात (11th January 2026) की बताई जा रही हैं, और यह मामला 14 जनवरी 2026 तक देश-विदेश में फैल गया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ा और पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल लगाना पड़ा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने “जांच जारी” होने की बात कही है, लेकिन शुरुआती दौर में कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराज़गी भी दिखी।

मीडिया द्वारा की गई फील्ड रिपोर्टिंग में एक महिला द्वारा यह कहा गया कि यह पहली बार नहीं है जब इस आदमी द्वारा किसी लड़की को अपने फ्लैट में बंद कर के रखा गया है और उसका शोषण किया जा रहा है। उनका मानना है कि उन्होंने कई लड़के-लड़कियों को इस आदमी के साथ देखा है, संभवत: वह सभी इस गिरोह का शिकार हुए हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो/क्लिप्स में संदिग्ध व्यक्ति अपनी उम्र करीब 36 वर्ष बताता नजर आ रहा है, जबकि लड़की के बारे में कहा गया कि वह 16 वर्ष की है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के नाबालिग होने की बात सामने आने के बावजूद संदिग्ध ने अपने बचाव में यह तर्क दिया कि “हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं”—हालांकि कानून की नजर में नाबालिग के मामले में सहमति/दावा ऐसी दलीलों से तय नहीं होता, इसलिए जांच का दायरा गंभीर बना रहता है।

इस घिनौने वारदात में पाकिस्तानी व्यक्ति शामिल 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि घटना के पीछे ‘पाकिस्तानी मूल’ का ग्रोमिंग गैंग हो सकता है, या आरोपी/आरोपियों का संबंध पाकिस्तानी समुदाय से बताया जा रहा है। एक 16 वर्षीय सिख लड़की को कथित तौर पर एक 40 वर्षीय पाकिस्तानी मुस्लिम व्यक्ति ने ग्रूम (बहला-फुसलाकर फँसाया) किया।  उसने उस फ्लैट में ले जाकर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया और उसके साथ 6 अन्य पाकिस्तानी पुरुष भी शामिल थे।

मीडिया द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि पश्चिमी लन्दन में यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी सिख लड़की को पाकिस्तानी गिरोह द्वारा निशाना बना गया है, ऐसा कई वर्षों से चला आ रहा है। प्रोटेस्ट कर रहे लोगों ने यह दावा किया कि अब जब हम 2026 में है फिर भी ऐसी घिनौनी वारदात देखने को मिल रही है, वो भी एक ऐसे देश में जो की सबसे सुरक्षित होना चाहिए।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी की पहचान को लेकर भी अलग-अलग दावे हैं—कहीं उसे एक व्यक्ति बताया गया है, तो कहीं “ग्रोमिंग गैंग” का हिस्सा। इसी वजह से कई बातें आधिकारिक पुष्टि के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट होंगी।

लोगों के आक्रोश और चिंता ने पुलिस का ध्यान इस तरफ खींचा है, और पुलिस द्वारा इस मामले पर जांच-पड़ताल जारी है।

(PO)