मूंग दाल का ज्यादा सेवन शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान  Wikimedia
स्वास्थ्य

मूंग दाल का ज्यादा सेवन शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान

मूंग दाल हाई क्वालिटी प्रोटीन, विटामिन, पोटैशियम, एसेंशियल फैटी एसिड का एक उत्कृष्ट स्रोत है।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

दाल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, इसके साथ ही इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को फायदा देते हैं। मूंग दाल (Moong Dal) स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हमारे शरीर को फायदा भी पहुंचाती है। यह हाई क्वालिटी प्रोटीन, विटामिन, पोटैशियम, एसेंशियल फैटी एसिड का एक उत्कृष्ट स्रोत है। हालांकि इसका ज्यादा सेवन शरीर के लिए काफी नुकसानदेह भी हो सकता है।

किन लोगों को नहीं करना चाहिए सेवन -

1) लो ब्लड प्रेशर वाले न करे सेवन

अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो उसे कम करने के लिए मूंग दाल काफी फायदेमंद है। लेकिन लो ब्लड प्रशर वाले लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए, यह अनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

2) लो ब्लड शुगर लोगों के लिए है खतरनाक

जिन लोगों का ब्लड शुगर लेवल कम रहता है उन्हें मूंग दाल के सेवन से बचना चाहिए। इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कम कर देते हैं। इसलिए ब्लड शुगर से पीड़ित मरीजों को इसके सेवन से बचना चाहिए।

3) गर्भवती महिलाओं के लिए है खतरनाक

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को मूंग दाल का सेवन नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञों की माने तो मूंग दाल गर्भवती महिलाओं के शरीर में इन्फेक्शन का कारण बन सकता है।

4) बढ़ा सकता है यूरिक एसिड का लेवल

हाई यूरिक एसिड के मरीजों को मूंग दाल के सेवन से बचना चाहिए। मूंग में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जिससे आपके शरीर में यूरिक एसिड का लेवल और बढ़ सकता है।

5) किडनी स्टोन के मरीज भी रहें दूर

डॉक्टरों की माने तो किडनी स्टोन मरीजों के लिए भी इस दाल का सेवन खतरनाक हो सकता है क्योंकि इसमें प्रोटीन और ऑक्सलेट की मात्रा ज्यादा पाई जाती है। ऐसे में किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहे लोगों को मूंग दाल के अधिक सेवन से बचना चाहिए।

(HS)

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी में किया युवक को गिरफ्तार, 2 स्कूटी और 3 मोबाइल बरामद

मैं और तान्या सिर्फ अच्छे दोस्त, बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट रहे अमाल मलिक ने शेयर किया अपना अनुभव

तमिलनाडु आईएसआईएस कट्टरपंथीकरण केस : 7 आरोपियों और एक सोसायटी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल

नारकोटिक्स सेल और नोएडा पुलिस की कार्रवाई, एमडीएमए सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

सिंहावलोकन 2025 : पीएसजी ने पहली बार जीता चैंपियंस लीग का खिताब