Symptoms of Cancer: कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं। अधिकतर लोग कैंसर की बीमारी को लेकर आज भी जागरूक नहीं है। (Wikimedia Commons)
Symptoms of Cancer: कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं। अधिकतर लोग कैंसर की बीमारी को लेकर आज भी जागरूक नहीं है। (Wikimedia Commons) 
स्वास्थ्य

क्या आप जानते हैं कितने प्रकार का होता है कैंसर? और किस कैंसर के मरीज है सबसे ज्यादा?

न्यूज़ग्राम डेस्क

Symptoms of Cancer : इस आधुनिक दौर में कैंसर बहुत आम बीमारी हो चुकी है। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में हर वर्ष कैंसर के करीब 3 हजार मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। आपको बता दें कि कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं और सभी प्रकार के कैंसर का इलाज भी संभव है। अधिकतर लोग कैंसर की बीमारी को लेकर आज भी जागरूक नहीं है। पुरुषों और महिलाओं में अलग - अलग प्रकार के कैंसर हो सकते है और इनका इलाज भी पूरी तरह से संभव है। इस आधुनिक दौर में कैंसर के इलाज के लिए रोबोटिक सर्जरी को बहुत मददगार माना गया है।

कितने प्रकार के होते है कैंसर

डॉ रोहिला ने केंसर के बारे में बताया है कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे शरीर का हर एक हिस्सा प्रभावित हो सकता है। कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे - ब्रेन कैंसर, मुंह का कैंसर, लंग कैंसर, आंतों का कैंसर, कोलोरेट्रल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि।

लंग कैंसर के लक्षणों में बार-बार खांसी होना, खांसी में खून आना।लक्षणों को यदि शुरुआती चरणों में पकड़ लिया जाए तो बेहतर तरीके से इसका इलाज संभव है। (Wikimedia Commons)

सबसे ज्यादा किस कैंसर के मरीज

महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर और कोलोरेट्रल कैंसर के मरीज है। वहीं पुरुषों की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा मामले लंग कैंसर, पेंक्रियाज कैंसर, मुंह के कैंसर और कोलोरेट्रल कैंसर के सामने आते है। लोगों को चाहिए कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार के कैंसर के लक्षण दिखे या कोई संदेह भी हो तो वे जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करे, ताकि बीमारी को शुरुआती चरणों में ही पहचाना जा सके और उनका इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

क्या है कैंसर के लक्षण

हर कैंसर के लक्षण उस कैंसर के अनुसार होते है अर्थात् लंग कैंसर के लक्षणों में बार-बार खांसी होना, खांसी में खून आना। खाने की नली के कैंसर में खाना निगलने में दिक्कत होना, उल्टियां होना, वजन का कम होना। वहीं कोलोरेट्रल कैंसर में मल से संबंधित दिक्कतें, असामान्य वजन कम होना, असामान्य एनीमिया। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण में स्तन में गांठ पड़ना। ओरल कैंसर में मुंह में कोई अल्सर, लंबे समय से ठीक न होने वाला छाला होना। इसके अलावा सभी कैंसर के लक्षण अलग - अलग होते है। इन लक्षणों को यदि शुरुआती चरणों में पकड़ लिया जाए तो बेहतर तरीके से इसका इलाज संभव है।

पाकिस्तान की एक ऐसी बिल्डिंग जहां अब भी है इंडिया का नाम

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बच्चे सीखेंगे नैतिक मूल्य

अफ्रीका की एक महिला जो 16 सालों से बिना एक अन्न का दाना लिए गुज़ार रही है अपनी जिदंगी

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देना एक गलत मिसाल स्थापित करता है”: डॉ. रायज़ादा

कब है सीता नवमी? इसी दिन धरती से प्रकट हुई थी मां सीता