Symptoms of Cancer : इस आधुनिक दौर में कैंसर बहुत आम बीमारी हो चुकी है। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में हर वर्ष कैंसर के करीब 3 हजार मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। आपको बता दें कि कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं और सभी प्रकार के कैंसर का इलाज भी संभव है। अधिकतर लोग कैंसर की बीमारी को लेकर आज भी जागरूक नहीं है। पुरुषों और महिलाओं में अलग - अलग प्रकार के कैंसर हो सकते है और इनका इलाज भी पूरी तरह से संभव है। इस आधुनिक दौर में कैंसर के इलाज के लिए रोबोटिक सर्जरी को बहुत मददगार माना गया है।
डॉ रोहिला ने केंसर के बारे में बताया है कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे शरीर का हर एक हिस्सा प्रभावित हो सकता है। कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे - ब्रेन कैंसर, मुंह का कैंसर, लंग कैंसर, आंतों का कैंसर, कोलोरेट्रल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि।
महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर और कोलोरेट्रल कैंसर के मरीज है। वहीं पुरुषों की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा मामले लंग कैंसर, पेंक्रियाज कैंसर, मुंह के कैंसर और कोलोरेट्रल कैंसर के सामने आते है। लोगों को चाहिए कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार के कैंसर के लक्षण दिखे या कोई संदेह भी हो तो वे जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करे, ताकि बीमारी को शुरुआती चरणों में ही पहचाना जा सके और उनका इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
हर कैंसर के लक्षण उस कैंसर के अनुसार होते है अर्थात् लंग कैंसर के लक्षणों में बार-बार खांसी होना, खांसी में खून आना। खाने की नली के कैंसर में खाना निगलने में दिक्कत होना, उल्टियां होना, वजन का कम होना। वहीं कोलोरेट्रल कैंसर में मल से संबंधित दिक्कतें, असामान्य वजन कम होना, असामान्य एनीमिया। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण में स्तन में गांठ पड़ना। ओरल कैंसर में मुंह में कोई अल्सर, लंबे समय से ठीक न होने वाला छाला होना। इसके अलावा सभी कैंसर के लक्षण अलग - अलग होते है। इन लक्षणों को यदि शुरुआती चरणों में पकड़ लिया जाए तो बेहतर तरीके से इसका इलाज संभव है।