<div class="paragraphs"><p>झारखंड में होली पर थाना ही बन गया मयखाना (IANS)</p></div>

झारखंड में होली पर थाना ही बन गया मयखाना (IANS)

 

वीडियो वायरल

ज़रा हट के

झारखंड में होली पर थाना ही बन गया मयखाना

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: होली (Holi) के दिन झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले का महगामा थाना मयखाना में तब्दील हो गया था। थाने में शराब पीते और नाचते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो बुधवार शाम से ही वायरल हो गया। गोड्डा जिले के एसपी नाथू सिंह मीणा ने वीडियो में दिख रहे पांच पुलिसकर्मियों को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो (Viral Video) में वर्दी पहने और सिविल ड्रेस (Civil Dress) में पुलिस कर्मी थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी माथे पर शराब का गिलास लेकर गाना गा रहे हैं और डांस भी कर रहे हैं। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए पुलिस से लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने इसके साथ ही एक और वीडियो भी जारी किया, जो महगामा की एक नाबालिग छात्रा की हत्या से संबंधित है।

मरांडी ने लिखा, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। वीडियो में थाने का दरोगा और पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहा है, मस्ती कर रहा है। दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाके के ही एक सत्रह वर्षीय नाबालिग बच्ची की है जिसकी कल ही हत्या कर लाश फेंक दी गई है। ये दोनों तस्वीरें देखकर शर्म भी शरमा जायेगी।

आईएएनएस/PT

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा