होली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा

(IANS)

 

पश्चिमी रेलवे जोन

ज़रा हट के

होली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा

के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रियों की मांग को देखते हुए विभिन्न गंतव्यों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: पश्चिम रेलवे ने होली (Holi) के मौके पर यात्रियों को राहत देने के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के 40 फेरे विभिन्न गंतव्यों के लिए अतिरिक्त चलाने का फैसला किया है।होली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर लोग अपने घर जाकर परिवार के साथ मानना चाहते हैं। ऐसे में भारतीय रेल की ट्रेन उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिए बहुत बड़ा साधन है। इस समय सबसे ज्यादा आपाधापी ट्रेनों में एक कन्फर्म सीट को लेकर है।

इसी के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रियों की मांग को देखते हुए विभिन्न गंतव्यों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। इन 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के 40 फेरे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाएंगे। पश्चिम रेलवे ने कहा कि वह त्योहारी सीजन के लिए अतिरिक्त डिब्बों वाली 10 जोड़ी ट्रेनें भी शुरू करेगा पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, अतिरिक्त मांग को पूरा करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 40 ट्रिप वाली 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट को क्लियर करने के लिए 10 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी बढ़ाए गए हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।