Viral News: बेंगलुरु में एलन मस्क के लिए विशेष 'पूजा' का आयोजन(IANS)

 

एलन मस्क के लिए विशेष 'पूजा'

ज़रा हट के

Viral News: बेंगलुरु में एलन मस्क के लिए विशेष 'पूजा' का आयोजन

पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सेव इंडियन फैमिली फेडरेशन (SIFF) एनजीओ के पुरुष कार्यकर्ताओं के एक समूह ने टेस्ला(Tesla) और ट्विटर(Twitter) के सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) के लिए यहां एक विशेष 'पूजा' का आयोजन किया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सेव इंडियन फैमिली फेडरेशन (SIFF) एनजीओ के पुरुष कार्यकर्ताओं के एक समूह ने टेस्ला(Tesla) और ट्विटर(Twitter) के सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) के लिए यहां एक विशेष 'पूजा' का आयोजन किया और उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए धन्यवाद दिया, जिससे 'अधिकारियों के उत्पीड़न के खिलाफ पुरुषों को अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति मिली।' शहर के फ्रीडम पार्क में हुई इस पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Viral) हो गया है।

सोमवार को एक ट्विटर पोस्ट में, एनजीओ ने कहा कि 'एसआईएफएफ के पुरुष कार्यकर्ताओं को अक्सर कंपनी के पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया जाता था।'

"एलन मस्क के उन्हें निकाल देने के बाद, अब एमआरए को फ्री स्पीच का अधिकार वापस मिल गया है।"

वैवाहिक बलात्कार पर सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिकाओं के विरोध में 'विशेष पूजा' की गई।

कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्ट में कहा गया, "एसआईएफएफ के सदस्य ट्विटर खरीदने और पुरुषों को अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति देने के लिए बेंगलुरु में गुरु एलन मस्क की पूजा कर रहे हैं।"

वीडियो में कार्यकर्ताओं को बैनरों के साथ देखा गया जिसमें लिखा था 'पुरुषों का जीवन मायने रखता है' और 'पुरुषों को शांतिपूर्ण अस्तित्व का अधिकार है।'



सदस्यों ने टेक अरबपति के चित्र के सामने अगरबत्ती जलाई और 'एलन मस्कया नम:', 'एलन मस्क की जय' एलन मस्क से कुछ सीखो अदाणी, अंबानी का जाप किया।

उन्होंने कहा, "पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय पुरुषों में डर पैदा करने के लिए कानून को तोड़ा-मरोड़ा जाता है।" सदस्यों ने स्पष्ट किया कि साथ ही वे शादी या रिश्ते में यौन हिंसा से संबंधित कानूनों के खिलाफ नहीं हैं, वे कानूनों के दुरुपयोग से चिंतित हैं।

--आईएएनएस/VS

दूध से कई गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल पत्तेदार गोभी है गुणों से भरपूर

'प्यार कमजोरी नहीं, ताकत है', 25 साल बाद भी गूंज रही है 'मोहब्बतें' की धुन

गौर वर्ण वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है डायरिया: अध्ययन

बॉलीवुड सितारे जो बने नेता: पर्दे से संसद तक का सफ़र

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म ‘वध 2’ अगले साल 6 फरवरी को होगी रिलीज