पुलिसकर्मियों के खुदकुशी रोकने वाला संदेश वीडियो हुआ वायरल IANS
Zara Hat Ke

पुलिसकर्मियों के खुदकुशी रोकने वाला संदेश वीडियो हुआ वायरल

झारखंड में पुलिसकर्मियों के डांस का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है और इसे खूब सराहा जा रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

झारखंड में पुलिसकर्मियों के डांस का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है और इसे खूब सराहा जा रहा है। दरअसल इसके जरिए उन पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की गयी है, जो काम की वजह से तनाव लेते हैं और मन में आत्महत्या जैसे ख्याल लाते हैं। इस डांस का वीडियो गिरिडीह जिला पुलिस की ओर से जारी किया गया है।

डांस करने वाली टीम की अगुवाई सबइंस्पेक्टर विशाल ठाकुर ने की है। इसके जरिए यह संदेश दिया गया है कि पुलिस के जवान हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। उन्हें कोई मुश्किल हरा नहीं सकती। डांस के अंत में वे अपने सीनियर अफसर को सलामी देते हैं और गीत के बोल के जरिए यह भरोसा दिलाते हैं वे ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षण अमित रेणु ने यह खूबसूरत वीडियो इस अपील के साथ जारी की है कि आत्महत्या जैसा घातक कदम नहीं उठायें। समस्या से लड़े तो जीत निश्चित है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में झारखंड पुलिस के कई जवानों और अफसरों ने आत्महत्या की है। इससे राज्य पुलिस के आला अधिकारी चिंतित हैं। जवानों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए सभी जिलों में अलग-अलग तरीके के उपाय शुरू किये गये हैं।

(आईएएनएस/AV)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।