87 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को लग चुकी है Covid टीके की दोनों खुराक। (Pixabay)  
कोविड-19

87 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को लग चुकी है Covid टीके की दोनों खुराक

NewsGram Desk

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत ने 87 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोविड(Covid) के टीके की दोनों खुराक दी गई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा- "सबका साथ और सबका प्रयास" के मंत्र के साथ, भारत अपनी वयस्क आबादी के 87 प्रतिशत से अधिक का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अच्छा किया भारत! टीका लगवाने के बाद भी कोवीड(Covid) के उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Wikimedia Commons)

इस बीच, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के 3.06 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड(Covid) टीके की पहली खुराक दी गई है। इस आयु वर्ग के लिए अभियान इस साल 16 मार्च को शुरू हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर, भारत का संपूर्ण टीकाकरण कवरेज 190.50 करोड़ से अधिक हो गया है। यह 2,37,09,334 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

भारत ने मंगलवार को कोविड मामलों की संख्या में गिरावट दिखी। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,288 नए कोविड मामले दर्ज किए और 10 मौतें हुईं। देश के सक्रिय मामले (एक्टिव मामले )वर्तमान में 19,637 मामलों में है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05 प्रतिशत है।

आईएएनएस(LG)

BH Series: अब एक नंबर से पूरे देश में चलेंगी गाड़ियां!

अटल बिहारी वाजपेयी की वो प्रेम कहानी जिसे कभी नाम नहीं मिला

भूख या अफीम: अफ़ग़ान किसानों की जंग किससे है?

धर्म, जाति और राजनीति के बीच एक अधूरे वीडियो ने खड़ा किया बवाल!

गुरु दत्त : सिनेमा का शायर, दिल का अकेला मुसाफिर