87 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को लग चुकी है Covid टीके की दोनों खुराक। (Pixabay)  
कोविड-19

87 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को लग चुकी है Covid टीके की दोनों खुराक

NewsGram Desk

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत ने 87 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोविड(Covid) के टीके की दोनों खुराक दी गई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा- "सबका साथ और सबका प्रयास" के मंत्र के साथ, भारत अपनी वयस्क आबादी के 87 प्रतिशत से अधिक का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अच्छा किया भारत! टीका लगवाने के बाद भी कोवीड(Covid) के उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Wikimedia Commons)

इस बीच, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के 3.06 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड(Covid) टीके की पहली खुराक दी गई है। इस आयु वर्ग के लिए अभियान इस साल 16 मार्च को शुरू हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर, भारत का संपूर्ण टीकाकरण कवरेज 190.50 करोड़ से अधिक हो गया है। यह 2,37,09,334 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

भारत ने मंगलवार को कोविड मामलों की संख्या में गिरावट दिखी। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,288 नए कोविड मामले दर्ज किए और 10 मौतें हुईं। देश के सक्रिय मामले (एक्टिव मामले )वर्तमान में 19,637 मामलों में है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05 प्रतिशत है।

आईएएनएस(LG)

5 दिसंबर का इतिहास: जे. जयललिता के निधन से लेकर ब्रिटेन में समलैंगिक संबंध को मान्यता तक जानें क्या है ख़ास!

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शशि कपूर की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने किया दिवंगत अभिनेता को सलाम

पुतिन के स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र 2025: लाइव अपडेट्स, चौथा दिन – लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पेश किया गया, जबकि राज्यसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025’ की समीक्षा की गई।