शेफ संजीव कपूर: फ्लाइट में ख़राब खाने को लेकर एयर इंडिया पर साधा निशाना(IANS)

 

शेफ संजीव कपूर

संस्कृति

शेफ संजीव कपूर: फ्लाइट में ख़राब खाने को लेकर एयर इंडिया पर साधा निशाना

शेफ संजीव कपूर(Sanjeev Kapoor) ने सोमवार को नागपुर से मुंबई जा रहे एक विमान में खराब खाना परोसे जाने पर एयर इंडिया(Air India) पर निशाना साधा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: जाने-माने शेफ संजीव कपूर(Sanjeev Kapoor) ने सोमवार को नागपुर से मुंबई जा रहे एक विमान में खराब खाना परोसे जाने पर एयर इंडिया(Air India) पर निशाना साधा। उन्होंने अपने खाने की तस्वीरें साझा कीं, उन्होंने ठंडा चिकन टिक्का, बहुत कम भरने वाला सैंडविच और मिठाई जिसे चीनी सिरप कहा।

कपूर ने ट्विटर(Twitter) पर कहा, जागो एयर इंडिया। नागपुर-मुंबई 0740 फ्लाइट। ठंडा चिकन टिक्का तरबूज, ककड़ी, टमाटर और सेव सैंडविच के साथ मेयो शुगर सिरप स्पंज के साथ कटी हुई पत्तागोभी के साथ मीठी क्रीम और पीले ग्लेज से रंगा हुआ।



उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- सचमुच! क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए? पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने उड़ान के दौरान खाने में बाल पाए जाने पर सोशल मीडिया पर शिकायत की थी। अभिनेता से राजनेता बनीं मिमी ने कहा कि उन्हें एमिरेट्स की फ्लाइट में परोसे गए भोजन में बाल मिले। इससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की थीं।

--आईएएनएस/VS

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक