UP: चंदौली को इको टूरिज्म का केंद्र बनाया जाऐगा(IANS)

 

चंदौली को इको टूरिज्म का केंद्र

संस्कृति

UP: चंदौली को इको टूरिज्म का केंद्र बनाया जाऐगा

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सरकार चंदौली(Chandauli) को पूर्वांचल(Purvanchal) के पहले स्काईवॉक, चंद्रकांता थीम पार्क और राजदरी और देवदरी झरनों पर अन्य गतिविधियों के साथ इको टूरिज्म(Eco-tourism) का केंद्र बनाने के लिए तैयार है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी : उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सरकार चंदौली(Chandauli) को पूर्वांचल(Purvanchal) के पहले स्काईवॉक, चंद्रकांता थीम पार्क और राजदरी और देवदरी झरनों पर अन्य गतिविधियों के साथ इको टूरिज्म(Eco-tourism) का केंद्र बनाने के लिए तैयार है। जुड़वां झरने चंदौली में एक दूसरे से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार चंदौली जिला प्रशासन ने राजदारी और देवदरी जलप्रपात के लिए दो-दो करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया है।

इनमें एक ग्लास स्काईवॉक, जिप लाइन, क्लिफ स्विंग, चंद्रकांता थीम पार्क और अन्य साहसिक गतिविधियां शामिल होंगी।

इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होंगे।

पूर्वांचल का पहला स्काईवॉक नौगढ़ के देवदरी जलप्रपात पर बनेगा, जो कभी नक्सलियों का गढ़ था।

चंदौली में चंद्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य को इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा।



राजदरी जलप्रपात में स्थानीय लोगों के लिए इको शॉप बनाने की योजना बनाई जा रही है और रॉक क्लाइंबिंग के लिए अधोसंरचना, टायर नेट वॉल, कमांडो नेट वॉल और इको रिसोर्ट बनाया जाएगा जो साहसिक पर्यटन का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

दो झरने वाराणसी से लगभग 70 किमी दूर स्थित हैं।

गौरतलब है कि चंदौली अपनी प्राकृतिक सुंदरता और झरनों के लिए जाना जाता है और पूर्वांचल के हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है।

--आईएएनएस/VS

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह