नौटंकी सुल्ताना डाकू में सुल्ताना डाकू के रूप में देवेंद्र शर्मा (Wikimedia Commons) 
इतिहास

सुल्ताना डाकू: एक डाकू जो सभी अच्छे काम करता था

इस डाकू के नाम पर हिंदी, इंग्लिश और तमिल में फिल्म बन चुकी हैं और कई भाषा में उनकी डबिंग भी हो चुकी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूज़ग्राम हिंदी: क्या आपने कभी सुना है कि किसी डाकू ने अंग्रेजों का मुकाबला किया गया हो? यदि आपका जवाब नहीं है तो आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक डाकू के बारे में बताएंगे जिसका नाम आज भी लोगों की जुबान पर है।

इस डाकू का नाम सुल्ताना डाकू (Sultana Daku) है। इस डाकू के नाम पर हिंदी, इंग्लिश और तमिल में फिल्म बन चुकी हैं और कई भाषा में उनकी डबिंग भी हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Muradabad) जिले के हरथला (Harthala) गांव में जन्मा सुल्ताना खुद को महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के खानदान का बताता था। कुछ इतिहासकार मानते हैं कि सुल्ताना डाकू का जन्म बिजनौर (Bijnor) राज्य में हुआ था।

एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुल्ताना डाकू के बारे में यह बात कही जाती है कि वह अपनी मोहब्बत के कारण डाकू बन गया था। दरअसल उसे एक अंग्रेज महिला से प्यार हो गया, जब उसने उस महिला से इजहार किया तो अंग्रेजों ने उसे धमकाया इसके बाद सुल्ताना ने उस महिला का अपहरण कर लिया और तभी से उसने आतंक की राह चुन ली।

यह भी कहा जाता है कि वह इंसाफ पसंद इंसान था और वह अमीरों का सामान चुराकर गरीबों को बांट देता था। वह मानता था कि गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा हैं। जिसके कारण उसने आतंक की राह चुनी और जेल में भी रहा।

नौटंकी सुल्ताना डाकू में देवेंद्र शर्मा और पलक जोशी (Wikimedia Commons)

इसके अलावा उसने अंग्रेजों के साथ बहुत सी लड़ाइयां लड़ी और बाद में मुगलों के साथ लड़ाईया लड़कर कई किलों को भी जीता।

सुल्ताना डाकू एक ऐसा डाकू था जिसने एक डाकू होकर भी सभी अच्छे काम किए।

उसने सभी अच्छे काम सही तरीके से किए इसीलिए लोगों की नजरों में वह अमर हो गया।

PT

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की