India's First Selfie : आज बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के हाथ में अपना स्मार्टफोन है। (Wikimedia Commons) 
अन्य

जानिए कैसे ली गई थी भारत की पहली सेल्फी?

आज जो भी चीज आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी खोज कभी न कभी तो हुई ही होगी। ठीक इसी प्रकार एक समय ऐसा भी था, जब सेल्फी लेना कोई आम बात नहीं था। आपको बता दें कि भारत में पहली सेल्फी साल 1880 में ली गई थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

India's First Selfie : आज के दौर में चाहे किसी भी उम्र के लोग क्यों न हो, वे सभी यादों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं। आज बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के हाथ में अपना स्मार्टफोन है। चाहे गांव हो या शहर, सेल्फी और कैमरा फोन आज हर घर तक पहुंच चुका है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में पहली सेल्फी किसने और कब ली थी? इसी के बारे में आज हम आपको कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

आज जो भी चीज आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी खोज कभी न कभी तो हुई ही होगी। ठीक इसी तरह एक समय ऐसा भी था, जब सेल्फी लेना कोई आम बात नहीं था। आपको बता दें कि भारत में पहली सेल्फी साल 1880 में ली गई थी। केवल यही नहीं, इसके लिए बकायदा उन्होंने एक खास उपकरण की मदद भी ली थी।

महाराजा बिर चंद्र माणिक्य और महारानी खुमान चानु मनमोहिनी देवी को भारत में पहली सेल्फी लेने का श्रेय जाता है। (Wikimedia Commons)

महाराजा फोटोग्राफी के थे शौकीन

19वीं सदी में त्रिपुरा महाराजा बीर चंद्र माणिक्य और उनकी रानी महारानी खुमान चानू मनमोहिनी देवी का घर था। महाराजा न केवल एक वास्तुकार थे जिन्होंने अगरतला का आधुनिकीकरण किया बल्कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी अग्रणी थे। दरअसल, साल 1880 में त्रिपुरा के महाराजा बीर चंद्र माणिक्य ने ही पहली सेल्फी ली थी। उनके साथ महारानी खुमान चानु मनमोहिनी देवी भी थी, और महाराजा-महारानी दोनों को ही फोटोग्राफी और कला में काफी दिलचस्पी थी।

कैसे ली गई ये तस्वीर

महाराजा बिर चंद्र माणिक्य और महारानी खुमान चानु मनमोहिनी देवी को भारत में पहली सेल्फी लेने का श्रेय जाता है। इस दौरान राजा के हाथ में लिवर था, जो कि एक वायर के जरिए कैमरे से जुड़ा हुआ था। तस्वीर लेने के लिए लिवर को खींचा गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे देश के ऐसे दूसरे शाही व्यक्ति थे, जिनके पास उस जमाने में कैमरा हुआ करता था। इससे पहले इंदौर के राजा दीन दयाल के पास ही कैमरा हुआ करता था।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।