Maleesha Kharwa - मुंबई के धारावी में स्लम में रहने वाली मलीशा खरवा आज लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। ( Wikimedia Commons) 
अन्य

झुग्गी में रहने वाली मलीशा को मिला हॉलीवुड मूवी का ऑफर, जाने कैसे मिली पहचान?

मलीशा को अभी से ही दो हॉलीवुड मूवीज ऑफर हो चुकी हैं। उन्हें अरसाला कुरैशी और जस सगु की 'लिव योर फेयरीटेल' में साइन किया गया है

न्यूज़ग्राम डेस्क

Maleesha Kharwa - कभी - कभी कोई सपने ऐसे होते है जिसकी पूरी होने की उम्मीद भी नहीं होती है , लेकिन यदि वो आपके हाथों के लकीरों में लिखी हुई होगी तो खुदबखुद पूरी हो जाएगी । ऐसा ही हुआ मुंबई के धारावी में स्लम में रहने वाली मलीशा खरवा के साथ। वह आज लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। वो अपने टैलेंट से सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। मलीशा आज उन सभी लड़कियों को प्रेरित करती हैं, जो झुग्गी या बस्ती में निवास करती है। दरहसल ,मलीशा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 382000 फॉलोअर्स हैं।

एक्टिंग और मॉडलिंग में उनका टैलेंट, इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट क्रिएटर की सफर के रूप में डेवलप हुआ है। वो डायनैमिक शूट्स के लिए जानी जाती हैं और उनका सोशल मीडिया उनकी गहरी क्रिएटिविटी को दर्शाता है। मलीशा खारवा ने अपने इस उपलब्धि के बारे में कहा, 'मैं अभी जहां हूं, उससे बहुत खुश हूं। कई बार लोग मुझे कहीं देखते हैं और सोशल मीडिया के कारण मुझे पहचानते हैं। वे वास्तव में मुझे बताते हैं कि वे फैन हैं, जो मुझे बेहद गर्व और खुशी देता है।'

एक्टिंग और मॉडलिंग में उनका टैलेंट, इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट क्रिएटर की सफर के रूप में डेवलप हुआ है। ( Wikimedia Commons)

हॉलीवुड मूवीज का मिला ऑफर

मलीशा को अभी से ही दो हॉलीवुड मूवीज ऑफर हो चुकी हैं। उन्हें अरसाला कुरैशी और जस सगु की 'लिव योर फेयरीटेल' में साइन किया गया है, जोकि एक शॉर्ट मूवी है। ये यूट्यूब पर है। इसमें झुग्गी में रहने वाले पांच बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो जिंदगी में पहली बार एक रेस्त्रां में खाना खाने जाते हैं।

हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था। ( Wikimedia Commons)

किसने दिलाया मलीशा को पहचान?

साल 2020 में मुंबई में हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने खोजा था। बाद में उन्होंने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था। फिर वो धीरे-धीरे पॉप्युलर होने लगीं। अपना खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और फॉलोअर्स बनते चले गए। रॉबर्ट हॉफमैन अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए फरवरी 2020 में भारत आए थे। वो वेस्टर्न यूरोप में डांस टूर के लिए जाने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन लगा हुआ था और वो वीडियो के लिए किसी झुग्गी में रहने वाले बच्चे की तलाश कर रहे थे। रॉबर्ट ने कहा था, 'मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसने झुग्गी में एक छोटी लड़की को देखा था जो बेहद खूबसूरत थी, और वो मलीशा थी।'

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।