Punjab National Bank: सभी खातों की कैलकुलेश अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।(Wikimedia Commons) 
अन्य

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

न्यूज़ग्राम डेस्क

Punjab National Bank: यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, दरअसल पंजाब नेशनल बैंक की ओर से उन ग्राहकों या अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट जारी किया गया है, जिनके खाते में बीते तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट में कोई राशि भी नहीं है। ऐसे खातों को एक महीने में बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में यदि आपने भी अपने अकाउंट में 3 साल से लेन-देन नहीं किया है, तो फिर तय सीमा के अनुसार जरूर कर लें। आइए जानते हैं कि बैंक की ओर से क्या निर्देश दिए गए हैं?

पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है, कि अगर उनके खातों में बीते तीन साल से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस भी शून्य है, तो एक महीने में इन खातों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह कदम पीएनबी द्वारा ऑपरेट ना होने वाले ऐसे खातों के मिसयूज को रोकने के लिए उठाया है। नोटिफिकेशन जारी कर पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि ऐसे सभी खातों की कैलकुलेश अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।

बैंक की ओर से ग्राहकों को इस संबंध में जानकारी शेयर करते सूचित किया गया है (Wikimedia Commons)

ये अकाउंट नहीं होंगे बंद

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कहा है कि एक महीने बाद इस तरह के अकाउंट्स को बिना की नोटिस के बंद कर दिया जाएगा। जबकि ऐसे अकाउंट्स जो कि डीमैट खातों से लिंक्ड हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। वहीं 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा।

कैसे करें अपना अकाउंट सक्रिय

बैंक की ओर से ग्राहकों को इस संबंध में जानकारी शेयर करते सूचित किया गया है कि अगर अपने अकाउंट से संबंध किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं, या फिर कोई असिस्टेंस लेना चाहते हैं, तो फिर सीधे अपनी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक, ऐसे खातों को फिर से सक्रिय तब तक नहीं किया जा सकता है, जब तक कि संबंधित ब्रांच में अकाउंट होल्डर अपने खाते से केवाईसी से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराता।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया