लॉन्च होने जा रहा यह बेहतरीन फोन (IANS)

 

गैलेक्सी एस23

खोज और आविष्कार

1 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा यह बेहतरीन फोन, जानिए कीमत

वेबसाइट ने गैलेक्सी एस23 लॉन्च की तारीख की पुष्टि करते हुए अनपैक्ड इवेंट का एक पेज पहले पोस्ट किया था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) की कोलंबिया (Columbia) वेबसाइट से खुलासा हुआ है कि गैलेक्सी एस23 सीरीज (Galaxy S23) को इस साल 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

9टु5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट ने गैलेक्सी एस23 लॉन्च की तारीख की पुष्टि करते हुए अनपैक्ड इवेंट का एक पेज पहले पोस्ट किया था।

इसके अलावा, टीजर ने कॉर्नर में लीव्स और लिलैक्स की तस्वीरों के साथ नए कैमरा डिजाइन का खुलासा किया, जो हाल ही में लीक हुए अफवाह वाले रंगों के नामों का संकेत देता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके तीन कलर्स- कॉटन फ्लावर, मिस्टली लिलैक, बोटेनिक ग्रीन और फैंटम ब्लैक में आने की संभावना है।

इस बीच, पिछले महीने, यह बताया गया था कि तकनीकी दिग्गज ने इस साल फरवरी के मध्य से लेकर फरवरी के अंत तक अपनी गैलेक्सी एस23 सीरीज के लॉन्च में देरी की थी।

देरी का कारण यह था कि तकनीकी दिग्गज स्मार्टफोन के लिए अंतिम मूल्य निर्धारण संरचना तय नहीं कर पाए थे।

2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से, यह पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट होगा।

आईएएनएस/PT

5 दिसंबर का इतिहास: जे. जयललिता के निधन से लेकर ब्रिटेन में समलैंगिक संबंध को मान्यता तक जानें क्या है ख़ास!

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शशि कपूर की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने किया दिवंगत अभिनेता को सलाम

पुतिन के स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र 2025: लाइव अपडेट्स, चौथा दिन – लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पेश किया गया, जबकि राज्यसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025’ की समीक्षा की गई।