लॉन्च होने जा रहा यह बेहतरीन फोन (IANS)

 

गैलेक्सी एस23

खोज और आविष्कार

1 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा यह बेहतरीन फोन, जानिए कीमत

वेबसाइट ने गैलेक्सी एस23 लॉन्च की तारीख की पुष्टि करते हुए अनपैक्ड इवेंट का एक पेज पहले पोस्ट किया था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) की कोलंबिया (Columbia) वेबसाइट से खुलासा हुआ है कि गैलेक्सी एस23 सीरीज (Galaxy S23) को इस साल 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

9टु5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट ने गैलेक्सी एस23 लॉन्च की तारीख की पुष्टि करते हुए अनपैक्ड इवेंट का एक पेज पहले पोस्ट किया था।

इसके अलावा, टीजर ने कॉर्नर में लीव्स और लिलैक्स की तस्वीरों के साथ नए कैमरा डिजाइन का खुलासा किया, जो हाल ही में लीक हुए अफवाह वाले रंगों के नामों का संकेत देता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके तीन कलर्स- कॉटन फ्लावर, मिस्टली लिलैक, बोटेनिक ग्रीन और फैंटम ब्लैक में आने की संभावना है।

इस बीच, पिछले महीने, यह बताया गया था कि तकनीकी दिग्गज ने इस साल फरवरी के मध्य से लेकर फरवरी के अंत तक अपनी गैलेक्सी एस23 सीरीज के लॉन्च में देरी की थी।

देरी का कारण यह था कि तकनीकी दिग्गज स्मार्टफोन के लिए अंतिम मूल्य निर्धारण संरचना तय नहीं कर पाए थे।

2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से, यह पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट होगा।

आईएएनएस/PT

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखा, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी