Amazon ने चार माह पहले कम्पनी से निकाली गयी कर्मचारी को फिर से कम्पनी में रखा (IANS)

 

अमेजन में प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर

टेक्नोलॉजी

Amazon ने चार माह पहले कम्पनी से निकाली गयी कर्मचारी को फिर से कम्पनी में रखा

लिंक्डिन (Linkedin) पर सिपरियानी ने लिखा, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सोमवार को मैंने सोशल मार्केटिंग टीम (Social Marketing Team) अमेजन में वापसी की।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अमेजन (Amazon) की एक कर्मचारी जिसे जनवरी में नौकरी से निकाल दिया गया था, अब कंपनी में वापस आ गई है। कम्पनी ने उसे चार महीने बाद ही महत्वपूर्ण भूमिका देकर वापस नौकरी पर रख लिया है। पेज सिपरियानी ने अमेरिका (America) में स्थित अमेजन में प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मार्केटिंग के तौर पर कपनी में वापसी की है।

लिंक्डिन (Linkedin) पर सिपरियानी ने लिखा, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सोमवार को मैंने सोशल मार्केटिंग टीम (Social Marketing Team) अमेजन में वापसी की, वही टीम जिसमें मैं जनवरी में निकाले जाने से पहले थी। मुझे प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर (Product Marketing Manager) के रूप में फिर से काम पर रखा गया।

उन्होंने कहा, मैं इतनी बड़ी टीम में वापस आने के लिए बहुत आभारी महसूस कर रही हूं और पुरानी टीम के साथ नए सफर की शुरूआत कर रही हूं।

सिपरियानी ने जनवरी में बताया था कि, वह अमेजन छंटनी से प्रभावित 18,000 कर्मचारियों में से एक थी।

उन्होंने जनवरी में लिंक्डइन पर लिखा था, दुर्भाग्य से कल मैं इस खबर से जागी कि मैं अमेजन से निकाले गए 18,000 कर्मचारियों में से एक हूं। यह अविश्वसनीय रूप से कठिन है और मैं अभी भी इसे संसाधित करने की कोशिश कर रही हूं।

अमेजन इंडिया

इस बीच, अमेजन इंडिया ने अपने क्लाउड डिवीजन एडबल्यूएस के साथ-साथ पीपुल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस या एचआर और सपोर्ट वर्टिकल से लगभग 400-500 कर्मचारियों की छंटनी की है।

सूत्रों के मुताबिक, देश में डाउन साइजिंग मार्च में अमेजन के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) द्वारा 9,000 छंटनी की घोषणा का हिस्सा है।

--आईएएनएस/PT

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपी है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी