<div class="paragraphs"><p>Aamir Khan Birthday: जानिए उस खान की कहानी जिन्होंने पिता के खिलाफ जाकर चुना एक्टिंग का करियर(Wikimedia Image)</p></div>

Aamir Khan Birthday: जानिए उस खान की कहानी जिन्होंने पिता के खिलाफ जाकर चुना एक्टिंग का करियर(Wikimedia Image)

 
विशेष दिन

Aamir Khan Birthday: जानिए उस खान की कहानी जिन्होंने पिता के खिलाफ जाकर चुना एक्टिंग का करियर

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: चाहे पारिवारिक जीवन की बात हो या फिल्मी करियर की आमिर खान(Aamir Khan) दोनों को ही लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। 14 मार्च 1965 को जन्मे खान साहब इस साल अपना 58वा जन्मदिन मना रहे हैं। जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें

आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन थे जो की एक मशहूर फिल्म निर्माता थे। चाचा नासिर हुसैन भी बॉलीवुड के निर्माता थे। हालांकि फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखनेवाले आमिर खान के पिता नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'यादों की बारात' में बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में काम करके की थी।

Aamir Khan Birthday: जानिए उस खान की कहानी जिन्होंने पिता के खिलाफ जाकर चुना एक्टिंग का करियर(Wikimedia Image)

साल 1998 में उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'दिल', 'सरफरोश', 'पीके' और 'धूम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। एक सुपरस्टार के तौर पर जाने जाने वाले कलाकार आमिर खान ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब जाने जाते हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए एक्टर को पद्मश्री, पद्मभूषण, फिल्मफेयर और नेशनल पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें कि फिलहाल सिंगल रह रहे एक्टर की पूर्व पत्नी थी रीना दत्ता। बेहद कम उम्र में प्यार में पड़े दोनों ने चोरी छुपे शादी कर ली थी। शादी के समय आमिर 21 साल के थे और रीना 20 साल की। आगे चलकर उनके दो बच्चे हुए जुनैद और इरा खान। हालांकि किन्हीं परेशानियों को वजह से साल 2002 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद उनकी मुलाकात हुई किरण राव की। 2005 में दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि 2021 में किरण से तलाक लेकर उन्होंने अपने फैंस को हैरान कर दिया। इसके बाद से अबतक आमिर खान सिंगल ही है। बीच में उनकी को स्टार फातिमा सना शेख से उनके अफेयर्स की चर्चा हुई थी हालांकि यह खबर भी झूठी थी।

VS

अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर भारत के इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

विशेष काम के लिए बाहर जाने से पहले क्यों खाते हैं दही शक्कर? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

प्लास्टिक प्रदूषण से मिलेगा छुटकारा, वैज्ञानिकों ने बनाया खुद ही नष्ट हो जाने वाला प्लास्टिक

दूध में मिलाया जा रहा है ऑक्सोटोसिन, हाईकोर्ट ने डेयरी कॉलोनी को लगाई फटकार

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह