Aamir Khan Birthday: जानिए उस खान की कहानी जिन्होंने पिता के खिलाफ जाकर चुना एक्टिंग का करियर(Wikimedia Image)

 
विशेष दिन

Aamir Khan Birthday: जानिए उस खान की कहानी जिन्होंने पिता के खिलाफ जाकर चुना एक्टिंग का करियर

14 मार्च 1965 को जन्मे खान साहब इस साल अपना 58वा जन्मदिन मना रहे हैं। जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: चाहे पारिवारिक जीवन की बात हो या फिल्मी करियर की आमिर खान(Aamir Khan) दोनों को ही लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। 14 मार्च 1965 को जन्मे खान साहब इस साल अपना 58वा जन्मदिन मना रहे हैं। जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें

आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन थे जो की एक मशहूर फिल्म निर्माता थे। चाचा नासिर हुसैन भी बॉलीवुड के निर्माता थे। हालांकि फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखनेवाले आमिर खान के पिता नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'यादों की बारात' में बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में काम करके की थी।

Aamir Khan Birthday: जानिए उस खान की कहानी जिन्होंने पिता के खिलाफ जाकर चुना एक्टिंग का करियर(Wikimedia Image)

साल 1998 में उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'दिल', 'सरफरोश', 'पीके' और 'धूम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। एक सुपरस्टार के तौर पर जाने जाने वाले कलाकार आमिर खान ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब जाने जाते हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए एक्टर को पद्मश्री, पद्मभूषण, फिल्मफेयर और नेशनल पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें कि फिलहाल सिंगल रह रहे एक्टर की पूर्व पत्नी थी रीना दत्ता। बेहद कम उम्र में प्यार में पड़े दोनों ने चोरी छुपे शादी कर ली थी। शादी के समय आमिर 21 साल के थे और रीना 20 साल की। आगे चलकर उनके दो बच्चे हुए जुनैद और इरा खान। हालांकि किन्हीं परेशानियों को वजह से साल 2002 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद उनकी मुलाकात हुई किरण राव की। 2005 में दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि 2021 में किरण से तलाक लेकर उन्होंने अपने फैंस को हैरान कर दिया। इसके बाद से अबतक आमिर खान सिंगल ही है। बीच में उनकी को स्टार फातिमा सना शेख से उनके अफेयर्स की चर्चा हुई थी हालांकि यह खबर भी झूठी थी।

VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।