शाहरुख खान
शाहरुख खान Wikimedia
विशेष दिन

जन्मदिन विशेष: शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को मिले दो तोहफे

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

इस साल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस को उनके बर्थडे पर डबल तोहफा मिलने वाला हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान (Pathan) का टीजर उनके बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा। वहीं उनकी आईकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (DDLJ) एक बार फिर से थिएटर में लगाई जाएगी।

बॉलीवुड के बादशाह 2 नवंबर को 57 साल के हो जाएंगे और आखिरी बार वे 2018 में जीरो (Zero) फिल्म में बतौर हीरो नजर आए थे। उसके बाद शाहरुख 5 साल बाद 2023 की जनवरी में जबरदस्त एक्शन फिल्म पठान से स्क्रीन पर वापसी करेंगे। यकीनन शाहरुख के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसीलिए यह बर्थडे उनके फैंस के लिए बहुत खास होने वाला हैं। रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख ने पठान में जोरदार एक्शन किया हैं और उनके 57 वें जन्मदिन पर आने वाला उनकी इस फिल्म का टीजर उनके फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं हैं। लेकिन इसी के साथ उनके फैंस को एक और तोहफा मिलने वाला हैं।

पठान के मेकर्स यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) ने शाहरुख के फैंस के लिए उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने का एक जबरदस्त इंतजाम किया हैं। शाहरुख की करियर की सबसे आईकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे एक बार फिर से थियेटर्स में आ रही हैं।

यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और यह अब तक के सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म हैं। यह फिल्म लॉकडाउन के अलावा लगातार 27 साल से मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर (Maratha Mandir Theatre) में चलाई जा रही हैं। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि यह बॉलीवुड फिल्म शाहरुख के बर्थडे यानी कि 2 नवंबर पर मराठा मंदिर सिनेमा के अलावा देशभर के PVR के कई थियेटर्स में लगाई जाएगी।

फिल्म के टिकट के दाम भी काफी कम होने वाले हैं अधिकतर जगह पर यह ₹100 से लेकर ₹150 तक होंगे। शाहरुख के फैंस के लिए उनके जन्मदिन पर इससे बेहतर तोहफा और कोई नहीं हो सकता था।।

(PT)

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?