पीयूष मिश्रा जिन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली (Wikimedia)

 

Birthday Special 

विशेष दिन

Birthday Special: पीयूष मिश्रा जिन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली

ऐसा नहीं है कि यह गीत लिखे नहीं जा सकते या मुझे इन्हें लिखने में ऐतराज है पर यह मुमकिन नहीं है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

एक विशेष बातचीत में पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) से दूरियां बना ली है। और उनके कमर्शियल स्पेस से गायब होने का कारण क्या है? अभिनेता ने खुलासा किया कि जब भी उन्हें बॉलीवुड में काम करने के लिए कहा जाता है तो वह बहुत चूजी हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अच्छी कमाई कर रहे है, अच्छी तरह से सेटल जिंदगी जी रहे है। वह अपने परिवार और दोस्तों दोनों को खुश रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वह केवल वे चीजें कर रहे है जो उन्हें खुशी देती हैं, जिन्हें वह करना चाहते हैं जैसे उनका बैंड और थिएटर।

अभिनेता ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं बॉलीवुड से ऊब गया हूं, लेकिन बॉलीवुड कभी मेरा पैशन नहीं बन पाया वह सिर्फ एक पेशा बन कर रह गया। मेरा पैशन लाइव शो करना है और वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड पैसे कमाने का एक जरिया है।

पीयूष मिश्रा 

अपने बॉलीवुड से गायब होने का एक कारण पीयूष बताते हैं कि उनके लिखे हुए अधिकतर गीत निर्माताओं को पसंद नहीं आते निर्माता उनसे कहते हैं कि आप किस प्रकार के गीत लिखते हैं। क्योंकि मेरे अधिकतर गीत अपरंपरागत होते हैं इसीलिए निर्माताओं को वह पसंद नहीं आते और आज उनका इस्तेमाल नहीं करते। केवल अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जैसे व्यक्ति में ही इतनी हिम्मत है कि वह मेरे लिखे गीतों को इस्तेमाल कर सके बाकी किसी में इतनी हिम्मत नहीं है यही कारण है कि मैं अपने गीतों का इस्तेमाल अपने बैंड में करता हूं।

पीटी

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!