एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान (Sohail Khan) अपना जन्मदिन 20 दिसंबर को मनाते हैं। सोहेल सलमान खान (Salman Khan) के सबसे छोटे भाई हैं और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में रिलीज हुई फिल्म औजार (Auzar) से की थी। सोहेल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। इसके बाद इन्होंने प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया। एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से करने वाले सोहेल खान ने 1998 में सीमा सचदेव (Seema Sachdev) से शादी की थी। सीमा पेशे से एक फैशन डिजाइनर (Fashion designer) है और एक पंजाबी हिंदू (Punjabi Hindu) परिवार से ताल्लुक रखती है। सोहेल और सीमा पहली मुलाकात में ही एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। वहीं सीमा के परिवार को इस रिश्ते से काफी दिक्कत थी। जब सोहेल के डायरेक्शन में फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या रिलीज हुई तो उसी दिन सोहेल ने सीमा के साथ भागकर आर्य समाज (Arya samaj) में शादी कर ली थी।
जब दोनों ने शादी कर ली तो दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार किया। अब इनके दो बच्चे निरवान और योहान है। वहीं सलमान और सोहेल की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। एक तरफ एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर होने के अलावा सोहेल खान टीवी के कई रियलिटी शो को जज कर चुके हैं साल 2011 से 2018 तक उन्होंने कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस को जज किया है।
सीमा करोड़ों की नेटवर्क की मालकिन है। उनका अपने नाम से एक फैशन लेबल भी है। वही वह अपनी दो सहेलियों सुजैन और महीप कपूर के साथ एक फैशन स्टोर चलाती है और इस फैशन स्टोर का नाम बांद्रा 190 (Bandra 190) है। बीच में यह बात सामने आई थी कि सोहेल और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के बीच बातचीत बढ़ रही है जिससे सोहेल और सीमा अलग होंगे। इसके बाद हुमा ने इस बात पर सफाई दी कि वह तो सोहेल को अपने बड़े भाई की तरह मानती है।
(PT)