अपने "खामोश" जैसे डायलॉग के लिए फेमस शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का जन्मदिन 9 दिसंबर को होता है। इनका जन्म पटना (Patna) में हुआ था इसीलिए इन्हें बिहारी बाबू (Bihari Babu) के नाम से भी जाना जाता है। यह रामायण के किरदारों से एक वास्ता रखते हैं और अपने चार भाइयों राम, लक्ष्मण, भरत में सबसे छोटे हैं।
जब यह फिल्मों में काम कर रहे थे तो उनकी मुलाकात मिस यंग इंडिया (Miss Young India) रह चुकी पूनम चंडीरमानी (Poonam Chandiramani) से हुई वह भी एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती थी और कुछ फिल्मों में नजर भी आई।
शत्रुघ्न ने जैसे ही उन्हें देखा वह उन्हें दिल दे बैठे एक बार जब पूनम और शत्रुघ्न ट्रेन से कहीं घूमने के लिए जा रहे थे उसी वक्त उन्होंने एक कागज पर अपनी फिल्म पाकीजा का फेमस डायलॉग अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा लिखा। घुटनों पर बैठे और पूनम को प्रपोज कर दिया यह लेटर पढ़ पूनम मुस्कुराई और हां बोल दिया। इसके बाद शत्रुघ्न ने अपने बड़े भाई राम से पूनम के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की और राम उनकी शादी का प्रस्ताव लेकर पूनम की मां के पास उनसे मिलने पहुंच गए। लेकिन उनकी मां भड़क गई और कहा कि मेरी बेटी तो दूध जैसी गोरी है और वह लड़का जो चोर की एक्टिंग भी करता है।
वह मेरी बेटी से शादी कैसे करेगा? यह सुनकर राम घर आ गए लेकिन इसके बाद इन दोनों ने अपने तरीके से बात की और शादी कर ली। ऐसा कहा जाता है कि जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी की थी तो उनका अफेयर रीना रॉय (Reena Roy) से चल रहा था और उन दिनों बॉलीवुड में इन दोनों की जोड़ी खूब जानी जाती थी। दोनों ने फिल्म में साथ काम किया और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन जब रीना किसी काम के सिलसिले में लंदन गई तो शत्रुघ्न ने विवाह कर लिया। जब रीना ने यह बात सुनी तो वह चौंक गई और तुरंत वापस आ गई अपने सवालों का जवाब जानने शत्रुघ्न के घर पहुंच गई।
यह बात तब स्पष्ट हो गई जब एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने यह बात मान ली कि शादी के वक्त उनके रीना के साथ संबंध थे जो बाद में भी रहे और पूनम ने कहा कि वह अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में जानती थी।
(PT)