Valentine's Day Special: अपने पार्टनर को दीजिए ये खूबसूरत और आकर्षक गिफ्ट (Wikimedia)

 

वेलेंटाइन डे

विशेष दिन

Valentine's Day Special: अपने पार्टनर को दीजिए ये खूबसूरत और आकर्षक गिफ्ट

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेहद खूबसूरत और आकर्षक गिफ्ट बताने जा रहे हैं जो आप वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन अपने पार्टनर को दे सकते हैं। यकीनन यह गिफ्ट आपके पार्टनर को बहुत खास महसूस करवा सकते हैं।

• गहनें (Jewellery)

देखा जाए तो लड़कियों को ज्वैलरी कलेक्शन का काफी शौक होता है इसीलिए आप चाहे तो अपने पार्टनर को अंगूठी, इयररिंग्स, नेकलेस, ब्रेसलेट आदि गिफ्ट कर सकते हैं।

• ड्रेस (Dress)

बात जब कपड़ों की हो रही हो तो लड़कियों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। यह गिफ्ट लड़के और लड़कियां दोनों के लिए बहुत अच्छा है आप चाहे तो अपनी गर्लफ्रेंड को एक सुंदर सी ड्रेस तोहफे के रुप में दे सकते हैं। वही लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को कोई शर्ट या टी–शर्ट गिफ्ट कर सकती हैं। और रंग की बात करें तो प्यार के मौसम में लाल रंग को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

• वॉलेट (Wallet)

यह गिफ्ट भी लड़के और लड़कियों दोनों के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट साबित होगा। क्योंकि जितना लगाव लड़कियों को पर्स से होता है उतना ही लगा लड़के वॉलेट से रखते हैं। ऐसे में भी अगर बात किसी खास तरह के वॉलेट करें तो लेदर वॉलेट (Leather Wallet) सबसे अच्छा विकल्प होगा।

• परफ्यूम (Perfume): आप अपने पार्टनर को एक परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं लेकिन परफ्यूम ऐसा पसंद करना चाहिए जिसकी खुशबू आपका और आपके पार्टनर दोनों का दिल जीत लें।

• ट्रिप के टिकट: यदि आप और आपका पार्टनर दोनों ही घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आप अपने पार्टनर को एक ट्रिप की टिकट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आप उनके साथ कुछ मस्ती भरे क्षण भी व्यतीत कर पाएंगे लेकिन ट्रिप के लिए ऐसी जगह ही चुनिए जहां पर भीड़भाड़ कम हो।

PT

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया