रेडियो के अविष्कार की कहानी (Wikimedia)

 

World Radio Day

विशेष दिन

World Radio Day: रेडियो के अविष्कार की कहानी

इसके माध्यम से पूरे विश्व में सूचनाओं का आदान प्रदान होता हैं और साथ ही यह लोगों को शिक्षित भी करता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) के रूप में मनाया जाता है। कुछ समय पहले ही रेडियो हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा हुआ करता था इसका उपयोग विभिन्न माध्यमों के रूप में किया जाता था जैसे कि मनोरंजन हेतु, सूचनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आदि। लेकिन आज इसकी जगह टीवी और मोबाइल फोन ने ले ली है। आज विश्व रेडियो दिवस की उपलक्ष में हम आपको इससे जुड़ी बहुत सी खास बातें बताएंगे।

आइए सबसे पहले जानते हैं कि रेडियो दिवस क्यों मनाया जाता है? रेडियो ने हमेशा से लोगों के जीवन में एक खास भूमिका निभाई है। इसके माध्यम से पूरे विश्व में सूचनाओं का आदान प्रदान होता हैं और साथ ही यह लोगों को शिक्षित भी करता है। इतना ही नहीं यह युवाओं को ऐसे मुद्दों के प्रति जागरूक करता है जिसके वह हकदार हैं। जब भी दुनिया में किसी भी प्रकार की आपदा आई है चाहे वह मानव निर्मित हो या प्राकृतिक हो रेडियो ने हमेशा लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई है। एक वक्त था जब यह पत्रकारों के लिए भी यह एक ऐसा मंच हुआ करता था जिससे वह अपनी कोई भी बात किसी भी वक्त दुनिया तक पहुंचा सकते थे। हालांकि आज के समय में भी यह है सूचनाओं के प्रचार प्रसार का एक महत्वपूर्ण और सस्ता साधन है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह बहुत पुराना हो चुका है लेकिन संचार माध्यम के रूप में यह आज भी बहुत महत्वपूर्ण है। पहली बार रेडियो का प्रसारण 1945 में यूनाइटेड नेशंस रेडियो (United Nations Radio) के माध्यम से हुआ था। रेडियो की इन्हीं सब उपयोगिताओं को देखते हुए प्रत्येक वर्ष रेडियो दिवस मनाया जाता है और पहली बार रेडियो दिवस साल 2012 में मनाया गया था।

PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।