किसी भी देश के श्रेष्ठ युवा को उसके देश की रीढ़ की हड्डी माना जाता है।(Wikimedia commons)

 

श्रेष्ठ युवा

विशेष दिन

एक श्रेष्ठ युवा होने की क्या है सही पहचान ?

आज युवा दिवस के अवसर पर ये जानना बेहद ही रोचक रहेगा कि एक श्रेष्ठयुवा होने की क्या पहचान होती है ।

न्यूज़ग्राम डेस्क

युवा का अर्थ होता है जवान। जवान आमतौर पर देश की आर्मी के लिए सेवा देने वाले लोगों को भी कहा जाता है। आज युवा दिवस के अवसर पर ये जानना बेहद ही रोचक रहेगा कि एक श्रेठ युवा होने की क्या पहचान होती है। किसी भी देश के युवा को उसके देश की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। कहते हैं कि युवा देश की आर्थीक स्तीथी को मज़बूत करने में कारगार होता है।

स्वामी विवेकांनद जी के जन्म दिवस को हर साल युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकांनद को देश के सबसे बड़े यूथ आइकन  कहना कोई गलत नहीं होगा। उनकी सोच से युवाओं को प्रेणा मिलती रहती है। स्वामी विवेकांनद जी की ज़िदगी से बहुत कुछ सीखा जा सकता है ।

युवाओं के भीतर नए आइडिया, नई प्रतिभा , नई सोच , और कुछ नया करने की चाह समाई होती है । (Wikimedia commons)

एक सच्चा और अच्छा युवा उसी को माना जाता है, जो हमेशा देश की मदद के लिए आगे रहे । जो नारी को इज्ज़त व सम्मान दें। सामाज में आवाज़ उठाने का काम भी युवाओं की ही जिम्मेदारी है । धर्म की रक्षा का जिम्मा भी युवाओं के कन्धों पर होता है । किसी भी देश की युवा शक्ति देश का नवनिर्माण कर सकती है । युवाओं के भीतर नए आइडिया , नई प्रतिभा , नई सोच , और कुछ नया करने की चाह समाई होती है ।

आज के समाज के युवा समाज से सिमटते से जा रहे है । चिड़चिड़ापन , गुस्सा , अभद्र भाषा की ओर ख़ुद को ले जा रहे हैं । अपने कर्तव्य से पीछे भाग रहे है । सारा समय और सारी ऊर्जा को फोन , गेम , सोशल मीडिया में लगा रहे हैं । युवाओं को उनका कर्तव्य समझना चाहिए और देश को एक नई दिशा देनी चाहिए।

AD

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह