अभिनेत्री Pooja Hegde ने Indigo Airlines पर लगाया गलत व्यवहार करने का आरोप, एयरलाइन ने मांगी माफी IANS
राष्ट्रीय

अभिनेत्री Pooja Hegde ने Indigo Airlines पर लगाया गलत व्यवहार करने का आरोप, एयरलाइन ने मांगी माफी

अभिनेत्री Pooja Hegde ने जैसे ही ट्वीट किया तो पूजा के ट्वीट पर Indigo Airlines ने मुद्दे को सुलझाने के प्रयास में पूजा और उनकी टीम को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दक्षिणी फिल्मों की शीर्ष की अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने गुरुवार को इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) के स्टाफ पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है, क्योंकि स्टाफ ने पूजा और उनकी टीम के साथ गलत व्यवहार किया था। Pooja Hegde ने ट्विटर पर लिखा, "विपुल नकाशे (Vipul Nakashe) के नाम से इंडिगो के स्टाफ सदस्य ने आज हमारे साथ मुंबई से उड़ान भरते समय बहुत ही खराब व्यवहार किया, इससे बेहद दुखी हूं। बिना किसी कारण के हमारे साथ बिल्कुल अहंकारी, अज्ञानी और धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया। आम तौर पर मैं इन मुद्दों के बारे में ट्वीट नहीं करती, लेकिन यह वास्तव में भयावह था।"

अभिनेत्री ने जैसे ही ट्वीट किया तो पूजा के ट्वीट पर एयरलाइन ने मुद्दे को सुलझाने के प्रयास में पूजा और उनकी टीम को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी।

एयरलाइन ने कहा, "सुश्री हेगड़े, हमारे साथ बात करने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। हमें आपको हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद है, आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम निश्चित रूप से इस मामले को देख रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई पुनरावृत्ति न हो।"

पूजा ने माफी स्वीकार कर ली है परंतु पूजा का मानना है कि मांफी मुझसे पहले उस इंसान ने मांगनी चाहिरए जिसके साथ ऐसा व्यवहार हुआ है मतलब मेरे कॉस्ट्यूम असिस्टेंट।

उन्होंने ट्वीट किया, "उनके व्यवहार के लिए माफी मांगने के लिए धन्यवाद, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सबसे पहले माफी मेरे कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के पास जानी चाहिए, जिनके साथ उन्होंने भेदभाव किया और आखिर में हम।"

इस पर फैंस भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दूसरे लोग भी अपनी बात रख रहें हैं।
(आईएएनएस/PS)

सोच की ताक़त बचाइए: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बनाएं मददगार, मालिक नहीं

दिहाड़ी से किताबों तक, कैसे बदली एक साधारण मज़दूर की ज़िंदगी!

जब सलमान ने अशोक सराफ की गर्दन पर रख दिया था असली चाकू, बस ज़रा-सी चूक और जान चली जाती !

'मोक्ष' या 'मास सुसाइड'? दिल्ली के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत का सच!

जादूगोड़ा की अनकही पीड़ा : जब परमाणु शक्ति बनी गांव के लिए अभिशाप