ज्ञानवापी मामले में बड़ी खबर, हिंदू पक्ष बनाएगा नया ट्रस्ट ज्ञानवापी मस्जिद (IANS)
राष्ट्रीय

ज्ञानवापी मामले में बड़ी खबर,हिंदू पक्ष बनाएगा नया ट्रस्ट

ज्ञानवापी मामले में हिंदू याचिकाकर्ताओं ने श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास नामक एक नया ट्रस्ट बनाने का फैसला किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

ज्ञानवापी मामले में हिंदू याचिकाकर्ताओं ने श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास नामक एक नया ट्रस्ट बनाने का फैसला किया है। 'न्यास' ट्रस्ट ज्ञानवापी मस्जिद मामले से संबंधित सभी अदालती मामलों को देखेगा। मामले की चारों महिला याचिकाकर्ता सोमवार शाम को ट्रस्ट के गठन की औपचारिक घोषणा करेंगी।

इस मौके पर वरिष्ठ वकील हरि शंकर जैन, विष्णु जैन और रंजना अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, ट्रस्ट में 11 ट्रस्टी, पांच आमंत्रित और चार महिला याचिकाकर्ता होंगी। ट्रस्ट मामलों में होने वाले खर्च का प्रबंधन भी करेगा।

गौरतलब है कि मंगलवार से मामले की सुनवाई फिर से शुरू होगी। फिलहाल कोर्ट मामले की मेरिट पर सुनवाई कर रही है।

(आईएनएस/AV)

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत