पुलिस ने मामले में नशे में धुत गाड़ी चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है, और अब खुद नोरा ने वीडियो जारी कर हादसे और अपनी हेल्थ के बारे में बताया है। वीडियो में नोरा ने ये भी कहा कि वे ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink & Drive) और ड्रग्स जैसी चीजों को प्रमोट नहीं करती हैं।
हादसे के बाद नोरा फतेही का पहला वीडियो सामने आया है, और उन्होंने अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया है। वीडियो में अभिनेत्री कहती हैं कि डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट के लिए सनबर्न फेस्टिवल जाते समय एक कार ने दोपहर के वक्त मेरी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेरा सिर विंडो में टकराया। लेकिन मुझे ज्यादा चोट नहीं आई है और मैं बिल्कुल ठीक हूं, बस हल्की सूजन है।
अभिनेत्री ने आगे गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कभी भी ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करना चाहिए क्योंकि आप अपने साथ-साथ किसी और को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ड्रिंक एंड ड्राइव और ड्रग्स (Drugs) जैसी चीजों के सपोर्ट में नहीं हूं और न ही उन्हें प्रमोट करती हूं क्योंकि ये चीजें आपको होश में रहने नहीं देती हैं और नहीं पता कि इस हालत में किसी का बड़ा नुकसान हो जाए।
नोरा मुंबई में सनबर्न फेस्टिवल (Sunburn Festival) में अमेरिकी डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने जा रही थी। मुंबई पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा था कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें मामूली चोट ही आई और गाड़ी चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि युवक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था और इसकी वजह से गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर पाया।
बता दें कि अभिनेत्री फिलहाल अलग-अलग देशों में जाकर अपने स्टेज शोज कर रही हैं। अब वे तंजानिया जाने वाली हैं। उनके फैंस ने तंजानिया से एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे उनके आने का इंतजार भी कर रहे हैं। अभिनेत्री ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "ये बहुत ही कमाल है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं! मेरे दिल में ईस्ट अफ्रीका के लिए एक खास जगह और एक खास कनेक्शन है।
(PO)