शराबी व्यक्ति ने अमित शाह, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी (IANS) 
राष्ट्रीय

शराबी व्यक्ति ने अमित शाह, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी

फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जान से मारने की धमकी दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को फोन पर धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शख्स के दो पीसीआर कॉल आने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला इकाई हरकत में आई।

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने फोन करने वाले सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) की पहचान कर ली है, जो कारपेंटर का काम करता है और उसकी तलाश की जा रही है।

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र के. सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह 10:46 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जान से मारने की धमकी दी।

धमकी देने वाली की लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली। दोबारा सुबह 10:54 बजे उसी कॉलर ने दो करोड़ रुपये नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को जान से मारने की धमकी दी।

डीसीपी ने कहा कि फोन करने वाले की लोकेशन पश्चिम विहार (पूर्व) में थी। पश्चिम विहार (पूर्व) थाने के एसएचओ अपनी टीम के साथ तत्काल उस सर्किल में पहुंचे। आखिरकार फोन करने वाले का पता ट्रेस कर लिया गया।

अधिकारी ने आगे कहा कि यह माधीपुर में रहने वाला सुधीर शर्मा है। वह अपने पते पर उपलब्ध नहीं था, लेकिन उसका 10 वर्षीय बेटा अंकित वहां मिला।

अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री (Wikimedia commons)

डीसीपी ने कहा कि आगे पूछताछ करने पर पता चला कि व्यक्ति शराब पीने का आदी है और दिन में भी शराब का सेवन करता है।

सुधीर के बेटे ने टीम को बताया कि उनके पिता आज सुबह से शराब पी रहे थे। जब अंकित से बात करने के लिए कहा गया, तो वह बहुत ही असंगत तरीके से जवाब दे रहा था। हमारी टीम लगातार उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

--आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।