उत्तर प्रदेश के मेरठ(Meerut) जिले में सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक की उसी के छोटे भाई और पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। (Image: Wikimedia Commons) 
राष्ट्रीय

मेरठ में जमीन विवाद में युवक ने पिता साथ मिलकर बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक की उसी के छोटे भाई और पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव की है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश के मेरठ(Meerut) जिले में सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक की उसी के छोटे भाई और पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव की है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मेरठ देहात पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि मवाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव सठला में फिरोज (26) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया।

एएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की युवती से अदालत में विवाह किया था, जिसका उसके घरवाले विरोध करते थे। उन्होंने बताया कि अलीना के नाम गांव में कुछ जमीन थी, जिसको बेचने का दबाव फिरोज के पिता मुस्लिम और छोटा भाई जैद डालते थे। इसी विवाद के चलते फिरोज की उसके छोटे भाई व पिता द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई।

एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मवाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। - (IANS/AK)

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!