उत्तर प्रदेश के मेरठ(Meerut) जिले में सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक की उसी के छोटे भाई और पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। (Image: Wikimedia Commons) 
राष्ट्रीय

मेरठ में जमीन विवाद में युवक ने पिता साथ मिलकर बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक की उसी के छोटे भाई और पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव की है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश के मेरठ(Meerut) जिले में सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक की उसी के छोटे भाई और पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव की है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मेरठ देहात पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि मवाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव सठला में फिरोज (26) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया।

एएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की युवती से अदालत में विवाह किया था, जिसका उसके घरवाले विरोध करते थे। उन्होंने बताया कि अलीना के नाम गांव में कुछ जमीन थी, जिसको बेचने का दबाव फिरोज के पिता मुस्लिम और छोटा भाई जैद डालते थे। इसी विवाद के चलते फिरोज की उसके छोटे भाई व पिता द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई।

एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मवाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। - (IANS/AK)

5 दिसंबर का इतिहास: जे. जयललिता के निधन से लेकर ब्रिटेन में समलैंगिक संबंध को मान्यता तक जानें क्या है ख़ास!

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शशि कपूर की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने किया दिवंगत अभिनेता को सलाम

पुतिन के स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र 2025: लाइव अपडेट्स, चौथा दिन – लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पेश किया गया, जबकि राज्यसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025’ की समीक्षा की गई।