मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी को बनाया गया AIMPLB का नया अध्यक्ष

 

AIMPLB (IANS)

राष्ट्रीय

मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी को बनाया गया AIMPLB का नया अध्यक्ष

मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी को इंदौर के महू में आयोजित दो दिवसीय बैठक के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का पांचवां अध्यक्ष चुना गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी को इंदौर के महू में आयोजित दो दिवसीय बैठक के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का पांचवां अध्यक्ष चुना गया है। पूर्व निवासी मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन के बाद अप्रैल से यह सीट खाली हो गई थी।

बयान के अनुसार, बोर्ड के नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने एआईएमपीएलबी के खाली विभागों के लिए नियुक्तियों की भी घोषणा की।



बयान में कहा गया है, मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दीदी को बोर्ड के पिछले महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी की जगह एआईएमपीएलबी का नया महासचिव नियुक्त किया गया है।

--आईएएनएस/VS

नागरिकता के जाल में फँसी ज़िंदगी : भारत-पाकिस्तान के बीच खोई दो बहनों की पहचान

4 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार, केंद्रीय जल आयोग ने जारी की नई एडवाइजरी

जन्मदिन विशेष : बॉलीवुड का ऐसा खलनायक, जो असल जिंदगी में नहीं बनना चाहता था 'विलेन'

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025: डॉ. बिभु आनंद ने स्वस्थ भारत के लिए संतुलित आहार को बताया जरुरी