<div class="paragraphs"><p>पवन खेड़ा: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर रमेश ने कहा कि 'टाइगर जिंदा है'</p></div>

पवन खेड़ा: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर रमेश ने कहा कि 'टाइगर जिंदा है'

 

पवन खेड़ा(IANS)

राष्ट्रीय

पवन खेड़ा: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर रमेश ने कहा कि 'टाइगर जिंदा है'

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश(Jayram Ramesh) ने पार्टी नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda)को राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिखा दिया है कि 'टाइगर जिंदा है'। यह दावा करते हुए कि उत्तर प्रदेश और असम में खेड़ा के खिलाफ कई प्राथमिकी हैं, रमेश ने कहा कि जिग्नेश मेवाणी के साथ भी ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एफआईआर से विचलित नहीं होगी और अडानी का मुद्दा उठाती रहेगी।



17 फरवरी को अडानी-हिंडनबर्ग को लेकर प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता खेड़ा के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गईं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खेड़ा को अंतरिम जमानत पर रिहा करने की इजाजत दे दी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने कहा कि खेड़ा द्वारा दायर याचिका एफआईआर को रद्द करने के लिए नहीं थी, बल्कि एफआईआर को एक साथ करने के लिए है, क्योंकि सभी एफआईआर का समाधान एक ही है। अदालत ने खेड़ा के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को ट्रांसफर और क्लब करने का भी आदेश दिया।

--आईएएनएस/VS

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए

शाकाहारी जानवर ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम