कांग्रेस केरल AI Generated
राजनीति

‘बर्दाश्त नहीं करेंगे’, बीड़ी विवाद पर बोले कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन

कांग्रेस केरल ईकाई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने पर पार्टी बैकफुट पर आ गई है। भाजपा नेताओं ने इसे बिहार की अस्मिता से जोड़कर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। इस मामले में कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन ने कहा कि किसी भी राज्य के प्रति ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

IANS

पटना (Patna) में मीडिया से बातचीत के दौरान कर्नाटक (Karnataka) से राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य नसीर हुसैन ने कहा कि किसी भी राज्य या उसके लोगों के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि मैंने पोस्ट को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा है, लेकिन अगर ऐसी कोई टिप्पणी की गई है तो हम उनसे इसे हटाने का आग्रह करेंगे।

किसी भी राज्य या उसके नागरिकों के प्रति अनादर अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने जीएसटी (GST) स्लैब में आए बदलाव के फैसले को चुनावी एजेंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी-बड़ी घोषणाएं चुनाव से ठीक पहले ही करती है। इससे गरीब जनता को कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है, इसीलिए टैक्स घटाए गए हैं। चुनाव के बाद फिर से जीएसटी बढ़ा दी जाएगी।

केरल (Kerela) कांग्रेस (Congress) की ओर से बिहार की तुलना 'बीड़ी' से करने पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। पूरा देश और दुनिया बिहार के सम्मान और स्वाभिमान को जानती है। भाजपा (BJP) क्या कहेगी।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके नेता तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के डीएनए पर सवाल खड़ा करते थे, डीएनए पूछकर तो भाजपा के नेताओं ने बिहार की 14 करोड़ जनता का अपमान किया था। उस समय भाजपा चुप क्यों थी?

इतना ही नहीं, जब बिहार के लोगों को महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) से पीटा और भगाया जा रहा था, तब भाजपा चुप क्यों थी।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बी फॉर बिहार, बी फॉर बुद्ध की धरती, बी फॉर बुद्धिजीवियों की धरती, यही बिहार की ताकत है और यह सभी जानते हैं। इसलिए भाजपा को यह झूठा प्रचार और एजेंडा नहीं चलाना चाहिए।

बिहार (Bihar) बंद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Prime Minister Modi) के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में वे झूठा प्रचार चलाना चाहते थे। बिहार के लोगों ने बिहार बंद को नकार दिया और बंद को सुपर फ्लॉप बना दिया।

(BA)

एसवीपीआई एयरपोर्ट ने गुजरात में एक्सपोर्ट को बूस्ट करने के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनल स्थापित किया

6 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

जम्मू: सुनील शर्मा ने अखनूर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत और पुनर्वास का भरोसा दिया

विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर नहीं दिया जवाब, कहा- कोई टिप्पणी नहीं

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे हुए रामभक्ति में लीन, अयोध्या मंदिर में बिताए पौने दो घंटे