कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, रमेश बैस महाराष्ट्र के नए राज्यपाल नियुक्त हुए (IANS)

 

द्रौपदी मुर्मू

राजनीति

कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, रमेश बैस महाराष्ट्र के नए राज्यपाल नियुक्त हुए

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshiyari) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। रविवार सुबह एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को महाराष्ट्र का राज्यपाल (Governor) नियुक्त किया है। 75 साल के बैस जो त्रिपुरा (Tripura) के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं, की नियुक्ति महाराष्ट्र में पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, भारत के राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में श्री भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख (Laddakh) के उपराज्यपाल के रूप में श्री राधा कृष्णन माथुर के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।

हालांकि भगत सिंह पहले से ही इस्तीफा देकर पद छोड़ने की बात कह चुके थे क्योंकि वह चाहते थे कि वह एक सेवानिवृत्त के रूप में जीवन व्यतीत करें। जब कोश्यारी ने राज्यपाल भवन में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान अपने पद छोड़ने का कारण यह बताया कि वह अपना बाकी का जीवन पढ़ते, लिखते और कुछ अन्य आरामदायक गतिविधियों को करते हुए व्यतीत करना चाहते हैं इसके तुरंत बाद से ही यह चर्चा तेज होने लगी थी कि आखिर महाराष्ट्र का अगला गवर्नर कौन होने वाला है?

आईएएनएस/PT

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया