भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे   AI Generated
राजनीति

शेरिंग तोबगे मभक्ति में लीन, अयोध्या मंदिर में बिताए पौने दो घंटे

भारत दौरे पर आए भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं। प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। उनके साथ भूटान और भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे।

IANS

भूटान (Bhutan) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) शेरिंग तोबगे (Tshering Tobgay) के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप (Surya Pratap) शाही ने उनका स्वागत किया। शुक्रवार सुबह तोबगे एक विशेष विमान से अयोध्या (Ayodhya) एयरपोर्ट पर उतरे। अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने राम दरबार में दर्शन के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर और कुबेरटीला में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के रामलला दर्शन करने पर चंपत राय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "भारत के अलावा किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री पहली बार अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए पधारे।"

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने आए। चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री तोबगे एक घंटा 40 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे। उन्होंने रामलला और राम दरबार के दर्शन के अलावा कुबेर टीला और जटायु सप्तमंडप जैसे स्थानों पर वे रुके। कुबेरटीला पर भगवान शिव का जलाभिषेक और आरती भी की।

चंपत राय ने बताया, 'भूटान के प्रधानमंत्री को मंदिर की नक्काशी काफी अच्छी लगी, वे प्रसन्न थे। उनका व्यवहार मंदिर में श्रद्धा से भरा हुआ था। रामलला को सामने से उन्होंने तीन बार प्रणाम किया। भगवान की आरती की और प्रसाद लिया।'

चंपत राय ने आखिर में एक बार फिर सभी का आभार व्यक्त किया।

इससे पहले, प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे (Tshering Tobgay) ने बिहार (Bihar) के राजगीर में नवनिर्मित रॉयल भूटान (Bhutan) बौद्ध मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। बौद्ध रीति-रिवाजों के साथ मंदिर का उद्घाटन किया गया। राजगीर भगवान बुद्ध की तपोभूमि है और बौद्ध धर्म में इसका विशेष महत्व है।

(BA)

सर्गुन मेहता को लगा रवि दुबे का प्रपोजल टीवी स्टंट, एक असली प्यार की फिल्मी कहानी

इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक' से सुपरमॉडल वर्तिका सिंह बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

नहीं रहे अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको गुदगुदाने वाले सतीश शाह, किडनी फेल होने से हुआ निधन

कौन है बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिससे सलमान खान डरते थे !

जिंक की कमी चुरा सकती है बालों और स्किन का निखार, इन चीजों से करें पूर्ति