ईसा मसीह और देवी लक्ष्मी के चित्र IANS
राजनीति

कर्नाटक में राशन कार्ड पर छापे जा रहे ईसा मसीह और देवी लक्ष्मी के चित्र

हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा की है और जांच की भी मांग की है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

कर्नाटक (Karnataka) के रामनगर (Ramnagar) जिले में ईसा मसीह (Jesus Christ) और देवी लक्ष्मी (Devi Lakshmi) की तस्वीरों वाले राशन कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। घटना राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivkumar) की जन्मस्थली डोड्डा अलनहल्ली गांव की है।

राशन कार्ड के पिछले पेज पर भगवान के चित्र छपे हुए हैं।

हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा की है और जांच की भी मांग की है।

श्री राम सेना ने कहा है कि वह इस मामले को जिला आयुक्त के समक्ष उठाएगी।

इस बीच, घटना को लेकर क्षेत्र में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बहस शुरू हो गई है। हिंदू कार्यकर्ताओं और बीजेपी नेताओं का दावा है कि ईसाई धर्म थोपने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने अभी तक इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं की है, जबकि अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

आईएएनएस/PT

घोटालों का बादशाह बना मेडिकल दुनिया का सरताज - डॉ. केतन देसाई की हैरान कर देने वाली वापसी !

पीसीओडी: महिलाओं को होने वाली PCOD की समस्या है गंभीर यहाँ जानिए लक्षण और समाधान!

30 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

सोशल मीडिया ट्रेंड्स को फॉलो करना क्यों बंद करना चाहिए

जहीर इकबाल को एक महीने बाद ही कर दिया था प्रपोज : सोनाक्षी सिन्हा