केंद्र सरकार युवाओं की नौकरी छीनकर विश्वगुरु बनी: मल्लिकार्जुन खड़गे

(IANS)

 

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष

राजनीति

केंद्र सरकार युवाओं की नौकरी छीनकर "विश्वगुरु" बनी: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि बीते 9 सालों केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में 'विश्वगुरु' बन गई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राज में भारत रोजगार छीनने में 'विश्वगुरु (Vishwaguru)' बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि बीते 9 सालों केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में 'विश्वगुरु' बन गई है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो में युवाओं को रोजगार प्रदान करने में सरकार की विफलता को उजागर किया गया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या सरकार ने देश के 18 करोड़ युवाओं को नौकरी दी?

वीडियो में यह भी कहा गया है कि केवल 40 प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश में हैं, जबकि 60 प्रतिशत युवा दूसरों की आय पर निर्भर हैं। बेरोजगारी की दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है और 20 से 24 आयु वर्ग के 63 प्रतिशत भारतीय बेरोजगार हैं।

यह भी बताया गया है कि सीएमआईई के सर्वेक्षण के अनुसार, इस साल अप्रैल में बेरोजगारी दर चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपने वीडियो में आरोप लगाया कि पिछले 9 वर्षों में बेरोजगारी दोगुनी हो गई है और नौकरियां छीनने में भारत 'विश्वगुरु' बन गया है। देश पिछले नौ सालों से भुगत रहा है।

कांग्रेस

इससे पहले दिन में कांग्रेस ने पिछले 9 सालों में सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए '9 साल, 9 सवाल' शीर्षक से एक पुस्तिका भी लॉन्च की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से नौ सवाल पूछे।

--आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।