<div class="paragraphs"><p>केंद्र सरकार युवाओं की नौकरी छीनकर विश्वगुरु बनी: मल्लिकार्जुन&nbsp;खड़गे</p><p>(IANS)</p></div>

केंद्र सरकार युवाओं की नौकरी छीनकर विश्वगुरु बनी: मल्लिकार्जुन खड़गे

(IANS)

 

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष

राजनीति

केंद्र सरकार युवाओं की नौकरी छीनकर "विश्वगुरु" बनी: मल्लिकार्जुन खड़गे

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राज में भारत रोजगार छीनने में 'विश्वगुरु (Vishwaguru)' बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि बीते 9 सालों केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में 'विश्वगुरु' बन गई है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो में युवाओं को रोजगार प्रदान करने में सरकार की विफलता को उजागर किया गया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या सरकार ने देश के 18 करोड़ युवाओं को नौकरी दी?

वीडियो में यह भी कहा गया है कि केवल 40 प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश में हैं, जबकि 60 प्रतिशत युवा दूसरों की आय पर निर्भर हैं। बेरोजगारी की दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है और 20 से 24 आयु वर्ग के 63 प्रतिशत भारतीय बेरोजगार हैं।

यह भी बताया गया है कि सीएमआईई के सर्वेक्षण के अनुसार, इस साल अप्रैल में बेरोजगारी दर चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपने वीडियो में आरोप लगाया कि पिछले 9 वर्षों में बेरोजगारी दोगुनी हो गई है और नौकरियां छीनने में भारत 'विश्वगुरु' बन गया है। देश पिछले नौ सालों से भुगत रहा है।

कांग्रेस

इससे पहले दिन में कांग्रेस ने पिछले 9 सालों में सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए '9 साल, 9 सवाल' शीर्षक से एक पुस्तिका भी लॉन्च की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से नौ सवाल पूछे।

--आईएएनएस/PT

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती