वसुंधरा राजे हुईं कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी(IANS)

 
राष्ट्रीय

वसुंधरा राजे हुईं कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया(Vasundhra Raje Sindhiya) कोरोना संक्रमित हो गई हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी :  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया(Vasundhra Raje Sindhiya) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में रहे लोगों से अपनी-अपनी जांच करवाने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है।



भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।

--आईएएनएस/VS

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!