अमित शाह द्वारा हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया

(ians)

 

गुजरात 

धर्म

अमित शाह द्वारा हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया

बजरंगबली (Bajrang Bali) जी के कष्टभंजन स्वरूप में भक्तों की अटूट आस्था है। सबके कल्याण के लिए भगवान की आराधना की।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर गुजरात (Gujarat) के बोटाड जिले के सारंगपुर मंदिर में भगवान की 54 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पंचधातु से बनी भव्य प्रतिमा भारतीय मूर्तिकला और शिल्प कौशल का अद्भुत उदाहरण है। आने वाले दिनों में यह प्रतिमा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र बनेगी। शाह ने ट्वीट किया, आज केसरीनंदन (Kesari nandan) के भव्य मंदिरों में से एक सारंगपुर धाम (गुजरात) में महाराजाधिराज हनुमान जी (Hanuman ji) के दर्शन किए और विश्व प्रसिद्ध श्री कष्ठभंजनदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। बजरंगबली (Bajrang Bali) जी के कष्टभंजन स्वरूप में भक्तों की अटूट आस्था है। सबके कल्याण के लिए भगवान की आराधना की।

शाह ने गुरुवार को सारंगपुर में 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का भी उद्घाटन किया उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "25 तीर्थस्थलों से मिट्टी के खपरैलों से बनी इस हाईटेक रसोई में एक घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों का भोजन तैयार होगा। श्री कष्टभंजन मंदिर का यह एक महत्वपूर्ण जनसेवा प्रयास है।"

आईएएनएस/Pt

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शशि कपूर की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने किया दिवंगत अभिनेता को सलाम

पुतिन के स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र 2025: लाइव अपडेट्स, चौथा दिन – लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पेश किया गया, जबकि राज्यसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025’ की समीक्षा की गई।

फिल्म इंडस्ट्री में जावेद जाफरी का आने का नहीं था प्लान, बताया कैसे हुई एंट्री