रामचरितमानस को राष्ट्रीय पुस्तक बनाने की मांग(IANS)

 
धर्म

रामचरितमानस को राष्ट्रीय पुस्तक बनाने की मांग

RSS समर्थित इकाई राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति ने 'रामचरितमानस'(Ramcharitmanas) को 'राष्ट्रीय पुस्तक'(National Book) घोषित करने की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: RSS समर्थित इकाई राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति ने कवि तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य 'रामचरितमानस'(Ramcharitmanas) को 'राष्ट्रीय पुस्तक'(National Book) घोषित करने की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया है। अभियान चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शुरू किया गया, जो हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। एक बयान में, समिति ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से हिंदू नव वर्ष के महत्व और जीवन के एक तरीके के रूप में धर्म के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए आयोजित किया गया है।



गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया गया है कि रामचरितमानस के कुछ छंद पिछड़े वर्गों सहित समाज के कुछ अन्य वर्गों के लिए अपमानजनक हैं।

--आईएएनएस/VS

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! जानिए कौन से हैं दुनिया के 9 सबसे प्रदूषित देश!

पंजाब: जालंधर में बारिश से बढ़ी लोगों की चिंता, बाढ़ग्रस्त गांव में बिगड़े हालात